विराट कोहली के बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा में फॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप का बड़ा खुलासा, कहा - उनसे बैट मांगने की हिम्मत...

विराट कोहली के बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा में फॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप का बड़ा खुलासा, कहा - उनसे बैट मांगने की हिम्मत...
आकाशदीप और विराट कोहली

Highlights:

Aakashdeep on Virat Kohli Bat : आकाशदीप को कैसे मिला कोहली का बल्ला

Aakashdeep on Virat Kohli Bat : कोहली के बल्ले से आकाशदीप ने गाबा में किया था कमाल

Aakashdeep on Virat Kohli Bat : आकाशदीप ने बल्ला मिलने का खोला राज

Aakashdeep on Virat Kohli Bat : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को भले ही सीरीज में 1-3 से हार मिली. लेकिन गाबा टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज आकाशदीप ने गेंद नहीं बल्कि बल्ले से सभी भारतीय फैंस का दिल जीता. आकाशदीप मैदान में विराट कोहली का बल्ला लेकर आए और 31 रन की शानदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाया और फिर बारिश के चलते टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने विराट कोहली से बल्ला मिलने को लेकर बड़ा खुलासा किया. 


आकाशदीप को कैसे मिला कोहली का बल्ला ?

दरअसल, आकाशदीप को विराट कोहली से बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मिला था. इसी बैट से आकाशदीप ने बांग्लादेश के सामने कानपुर टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी की थी. अब आकाशदीप ने कोहली से बैट मिलने की स्टोरी को लेकर पीटीआई से बातचीत में कहा, 

विराट कोहली मेरे पास आए और उन्होंने पूछा कि क्या बल्ला चाहिए. मैंने जवाब में कहा कि आपसे दुनिया में कौन बैट नहीं लेना चाहेगा. इसके बाद फिर उन्होंने मुझे इसे गिफ्ट में दिया. 

कोहली से कौन बल्ला मांगना चाहेगा ?


आकाशदीप आईपीएल में विराट कोहली वाली आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि भला विराट कोहली से बल्ला मांगने की हिम्मत कौन करना चाहेगा. खासकर जब वो किसी टूर्नामेंट में हो. आकाशदीप ने कहा, 

मैं पिछले कुछ समय से विराट कोहली भैया के साथ हूं, लेकिन आपके दिमाग में हमेशा ये बात रहती है कि विराट भैया जैसे कद वाले व्यक्ति से बल्ला मांगना सही है या नहीं. वह मैच के समय हमेशा अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे होते हैं और अपने जोन में रहते हैं. इसलिए आप उनको परेशान नहीं करना चाहते हैं. लेकिन भैया ने खुद ही अपना बल्ला मुझे गिफ्ट में दिया. 

चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया से लौटे आकशदीप 


ऑस्ट्रेलियाई दौरा हालांकि तेज गेंदबाज आकशदीप के लिए ज्यादा ठीक नहीं रहा. भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में सिर्फ पांच विकेट ही अपने नाम कर सके. जबकि इसके अलावा वह चोटिल होकर लौटे और अब थोड़े समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. जिससे उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में चयन भी मुश्किल हो चला है. अब आकाशदीप भारत के लिए जून माह में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल की बताई हकीकत, जानें क्या है 4 बड़ी बातें जिनसे कोच हैं नाराज?

18 साल के लड़के से हारी मुंबई वाली टीम, 83 रनों की पारी से काटा बवाल, रॉयल्स को दिलाई 6 विकेट से दमदार जीत