रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म से निपटने के लिए टीम इंडिया का मास्टरप्लान आया सामने, BCCI जल्द लेगी ये बड़ा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म से निपटने के लिए टीम इंडिया का मास्टरप्लान आया सामने, BCCI जल्द लेगी ये बड़ा फैसला
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit-Virat : रोहित-विराट की खराब फॉर्म जारी

Rohit-Virat : बीसीसीआई लेगी बड़ा फैसला

Rohit-Virat : गंभीर की टीम में आएगा नया सदस्य

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया में हलचल का दौर जारी है और बीसीसीआई की हेड कोच गौतम गंभीर व कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिव्यू मीटिंग भी हो चुकी है. अब मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया की बल्लेबाजी में सुधार के लिए गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में एक नए सदस्य के एंट्री भी हो सकती है.  


गौतम गंभीर की टीम में आएगा नया सदस्य 


क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत बनाने के लिए काम में लगी हुई है. भारत के कोचिंग स्टाफ में नया बल्लेबाजी कोच जोड़ा जा सकता है. हालांकि अभी तक आने वाले नए सदस्य का रोल तो नहीं बताया गया लेकिन माना जा रहा है कि वह बल्लेबाजी कोच हो सकता है.  जो विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की बैटिंग में सुधार कर सके.  

गौतम गंभीर का सपोर्ट स्टाफ 


गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में अभी मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं. इनकी टीम में अब एक बल्लेबाजी कोच जोड़े जाने का प्लान चल रहा है. जिसमें कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है और कई पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज भी शामिल हैं. हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.


रोहित और कोहली का खामोश बल्ला 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कोहली को आउट साइड ऑफ स्टंप पर जाती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी परेशान किया और वह पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट हुए तो गौतम गंभीर सहित उनके सपोर्ट स्टाफ की भी जमकर आलोचना हुई थी. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए तो ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. रोहित के नाम तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन दर्ज हैं और वह सिर्फ एक बार ही 10 सबसे अधिक रन बना सके थे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जारी तैयारी 


अब पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बीसीसीआई अगर किसी सपोर्ट स्टाफ को जोड़ना चाहती है तो जल्द ही उसे टीम इंडिया से जोड़ देगी. जिससे खिलाड़ी नए सदस्य से तालमेल बिठाकर फरवरी माह में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा सके. भारत को पहला मुकाबला दुबई के मैदान में 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सस्ती टिकट सिर्फ 310 रुपए वहीं वीवीआईपी को चुकाने होंगे मात्र 3726 रुपए, इन दो टीमों का मैच देखने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत

'हमने गेंदबाजों पर हमला करने का प्लान पहले ही बना लिया था', जीत के बाद स्मृति मांधना दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप से पहले बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी