चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सस्ती टिकट सिर्फ 310 रुपए वहीं वीवीआईपी को चुकाने होंगे मात्र 3726 रुपए, इन दो टीमों का मैच देखने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत

चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सस्ती टिकट सिर्फ 310 रुपए वहीं वीवीआईपी को चुकाने होंगे मात्र 3726 रुपए, इन दो टीमों का मैच देखने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत
चैंपियंस ट्रॅॉफी खिताब

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी की टिकटों की कीमत सामने आ चुकी है

सबसे सस्ती टिकट 310 रुपए

वहीं सबसे महंगी टिकट 3726 रुपए है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. टूर्नामेंट की टिकट की शुरुआती कीमत 310 रुपए है. इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के डॉक्यूमेंट के जरिए इसका खुलासा हुआ है. हालांकि डॉक्यूमेंट में ये नहीं बताया गया है कि भारत के दुबई में होने वाले मैच की टिकटों की कीमत क्या होगी. क्योंकि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो दुबई में ही ये मुकाबला खेला जाएगा. 

बेहद कम पैसों में मैच देख पाएंगे फैंस

पीटीआई को मिली लिस्ट के अनुसार पीसीबी ने टिकट की कीमतें बेहद ज्यादा कम रखी हैं. लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों की टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए है. वहीं अगर रावलपिंडी में पाकिस्तान- बांग्लादेश मैच की बात करें तो इसकी कीमत 620 रुपए हैं. वहीं अगर सेमीफाइनल यहां होता है तो इसकी कीमत 776 रुपए हैं.

पीसीबी ने सभी मैचों के लिए वीवीआईपी टिकटों की कीमत 3726 रुपए रखी है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए इसी के लिए यह 7764 रुपए है. प्रीमियम टिकटों की कीमत कराची में होने वाले मैचों के लिए1086 रुपए, लाहौर में होने वाले मैच के लिए 1550 रुपए और रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के लिए 2170 रुपए है. पीसीबी वीआईपी की कीमत कराची के लिए 7000 पाकिस्तान रुपए, लाहौर के लिए 7,500 और बांग्लादेश के मैच के लिए 12,500 रुपए रखने की योजना बना रहा है.

आम दर्शकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध टिकटों की संख्या 18,000 होगी, लेकिन यह अभी भी साफ नहीं है कि एक व्यक्ति एक बार में कितने टिकट खरीद सकता है और क्या टिकट बूथ पर भी उपलब्ध होंगे या केवल ऑनलाइन. आम तौर पर, ICC इवेंट नियमों के अनुसार, मेजबान देश मैचों के लिए टिकट बेचता है और गेट मनी की कमाई और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की बिक्री से होने वाला मुनाफा भी रखता है. 

भी पढ़ें: 

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, 435 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 131 रन पर किया ढेर, 304 रन से दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या

रणजी टीम के साथ अभ्यास के बाद अब खुद को फिट करने में जुटे रोहित शर्मा, स्प्रिंट मारते आए नजर, VIDEO वायरल