मुंबई की रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग करने के बाद अब रोहित शर्मा अपनी फिटनेस में सुधार करने में जुट गए हैं. रोहित शर्मा को बांद्रा कुर्मा कॉम्प्लेक्स में स्प्रिंट मारते देखा गया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा इस दौरान अपने पर्सनल ट्रेनर के साथ मौजूद थे. रोहित इस दौरान पार्क में छोटे- छोटे स्प्रिंट मार रहे थे.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले और फिट होना चाहते हैं रोहित
रोहित ने हाल ही में मुंबई की रणजी टीम के साथ वानखेड़े के मैदान पर अभ्यास किया था. इस दौरान फैंस ये अनुमान लगाने लगे थे कि आने वाले समय में रोहित रणजी भी खेल सकते हैं. रोहित पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित शर्मा बुरी तरह संघर्ष करते नजर आए. रोहित का ओवरऑल करियर अब सवालों के घेरे में है. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि रोहित बीजीटी के बाद रिटायर हो जाएंगे. लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान ही रोहित ने ये साफ कर दिया कि वो कहीं नहीं जाने वाले हैं.
बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. टी20 फॉर्मेट से रोहित रिटायर हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी जो 2 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कप्तान होंगे रोहित
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज के बाद भारत को अब चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. यूएई में ये खेला जाएगा. इसके बाद टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लंदन जाएगी. ऐसे में इस दौरान ये पता चल जाएगा कि रोहित टेस्ट फॉर्मेट में बन रहते हैं या नहीं.
हाल ही में इस मुद्दे पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड एडम गिलक्रिस्ट ने एक पॉडकास्ट पर कहा था कि, मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड जाएंगे. वो घर जाने के बाद इस मुद्दे के बारे में सोचेंगे. सबसे पहले वो अपने दो महीने के बच्चे पर ध्यान देंगे और उसकी नैपी बदलेंगे. फिर वो इंग्लैंड जाएंगे या नहीं ये सबकुछ समय बताएगा. लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी जरूर खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 सीजन के लिए इन 6 टीमों के कप्तान हो चुके हैं तय, जानिए किसे-किसे मिली कमान
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, लेकिन टीम इंडिया से हैं बाहर