Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने 70 गेंद में शतक थोक बरसाए रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने 70 गेंद में शतक थोक बरसाए रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला
शतक जड़ने के बाद स्मृति मांधना

Story Highlights:

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना का गरजा बल्ला

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने जड़ा शतक

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना जैसा कोई नहीं

Smriti Mandhana Century : आयरलैंड की टीम भारत दौरे पर अंतिम और तीसरा वनडे मैच खेलने उतरी तो महिला टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मांधना का बल्ला जमकर गरजा. मांधना ने जहां 70 गेंद में महिला वनडे इतिहास का भारत के लिए सबसे तेज शतक ठोका. वहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. अब वह भारत के लिए महिला वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बैटर बन गईं हैं. 

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक:- 

70 गेंद - स्मृति मांधना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
87 गेंद - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024

महिला वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाली बैटर :- 

7 - स्मृति मांधना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
7 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017


प्रतिका रावल ने जड़ा करियर का पहला शतक 


वहीं मैच में स्मृति मांधना के बाद उनकी सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 100 गेंद में 14 चौके से वनडे करियर का पहला शतक जमाया. रावल ने ये कारनाम अपने छठे वनडे मैच में किया. इन दोनों के शतक की मदद से महिला टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 36.4 ओवर तक ही एक विकेट पर 320 रन बना लिए थे. जिससे महिला टीम इंडिया 400 के विशाल स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy की टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले स्टार बल्लेबाज चोटिल, पसली में हुआ फ्रेक्चर, ऑस्ट्रेलिया से आने पर खुलासा

रोहित-कोहली की अटकलों के बीच यह सूरमा खिलाड़ी खेलेगा रणजी ट्रॉफी, टीम और कोच को दी इत्तिला, लगा चुका है रनों का अंबार