बटलर-जेसन रॉय ने मचाई धमाचौकड़ी, जमकर बरसे रन, 31वें ओवर में ही जीत गया इंग्लैंड

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले में नेदरलैंड्स को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले में नेदरलैंड्स को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. आखिरी मुकाबले में उसे जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने जेसन रॉय (101) और जॉस बटलर (86) की नाबाद पारियों के बूते 30.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. रॉय ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों से सजी पारी खेली. वहीं बटलर ने 64 गेंद में सात चौके व पांच छक्के उड़ाए. इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी हुई थी. पहले दो वनडे भी उसने बड़े आराम से जीते थे.


नेदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 244 रन पर सिमट गया था. उसकी तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (64), बास डी लिड (56) और मैक्स ओ'डॉड (50) ने अहम पारियां खेलीं. डेविड विली ने 8.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके. इसमें पॉल वान मीकेरेन का अंतिम विकेट भी शामिल था. नेदरलैंड्स की टीम निर्धारित 50 ओवर से चार गेंद पहले ही आउट हो गई. स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंद में 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने रविवार को दूसरे वनडे में 78 रन की पारी खेली थी. उन्हें पीटर सिलर के संन्यास के बाद बीच सीरीज कप्तानी संभाली है.


इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और फिल सॉल्ट (49) ने इंग्लैंड को तेजतर्रार शुरुआत दी. दोनों ने 9.4 ओवर में 85 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. सॉल्ट एक रन से फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. डेविड मलान नहीं चले और दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. दोनों विकेट पॉल वान मीकरन को मिले.


बटलर-रॉय ने खत्म किया मैच

85 रन पर दो विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय का साथ देने के लिए जॉस बटलर उतरे. फिर इंग्लैंड को रनों की कमी नहीं हुई. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की अटूट साझेदारी की. बटलर इस मैच में कप्तानी भी संभाल रहे थे क्योंकि मॉर्गन चोट की वजह से नहीं खेल पाए.


इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते पहले वनडे में जीत के दौरान चार विकेट पर 498 रन की पारी से विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस सीरीज के दौरान जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 248 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया. उन्होंने इस दौरान एक शतक और अर्धशतक लगाया और दोनों पारियों में वे नाबाद रहे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share