ENG vs SA : जो रूट और ब्रुक के शतक व एटकिंसन की हैट्रिक से इंलैंड का धमाल, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज

ENG vs SA : इंग्लैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर है और उसने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 323 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया.

Profile

Shubham Pandey

न्यूजीलैंड के सामने शतक जड़ने के बाद जो रूट

Tom Latham, Joe Root

Highlights:

ENG vs SA :  इंग्लैंड ने जीती टेस्ट सीरीज

ENG vs SA :  जो रूट ने ठोका शतक

ENG vs SA :  गस एटकिंसन ने चटकाई हैट्रिक

ENG vs SA :  इंग्लैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां पर इंग्लैंड ने वेलिंगटन के मैदान में इतिहास रच दिया. न्यूजीललैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिय हैरी ब्रुक और जो रूट ने टेस्ट शतक ठोका. जबकि इंग्लैंड के लिए गेंदबाज में गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 323 रन से हराकर 16 साल बाद कीवी धरती पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. 


हैरी ब्रूक ने पहली पारी में जड़ा शतक 


इंग्लैंड के लिए वेलिंगटन के मैदान में हैरी ब्रुक ने पहली पारी में 115 गेंदों में 11 चौके और पांच चौके से 123 रनों की पारी खेली. जिसे इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली हैट्रिक चटकाई. जबकि वेलिंगटन के मैदान में हैट्रिक लेने वाले वह अभी तक के पहले गेंदबाज भी बने. जिससे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 125 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 155 रन क बढ़त हासिल कर ली थी. 


एटकिंसन ने ली हैट्रिक तो रूट ने ठोका शतक   

वहीं इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 130 गेंदों में 11 चौके से 106 रन बनाए. जबकि जकेब बेथल 96 रन और बेन डकेट ने भी 92 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड ने 427 रन बनाने के साथ छह विकेट पर दूसरी पारी घोषित करके न्यूजीलैंड को 583 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने 115 रन की पारी खेली लेकिन जीत काफी दूर थी. न्यूजीलैंड की टीम 259 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने 323 रनों की विशाल जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : एडिलेड में हार से भारत ने गंवाई बादशाहत, टीम इंडिया को WTC फाइनल में जानें के लिए अब क्या करना होगा? जानें नए समीकरण

IND vs AUS : रोहित शर्मा का एडिलेड में 10 विकेट से हार के बाद छलका दर्द, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा -हम जीत के लायक नहीं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share