IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना का पड़ा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द अबह्र आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में मिलने वाली हार के बाद कहा,
ये सप्ताह हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा. हमने जीत के लायक क्रिकेट नहीं खेला. ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा खेला. एक ऐसा समय था, जब हम मैच में पकड़ बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इससे हमें नुकसान हुआ. हमने पर्थ में जो किया वह बहुत अच्छा था लेकिन हर मैच एक नई चुनौती लेकर आता है.
पिंक बॉल टेस्ट मैच में कैसे जीती ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई. इसके बाद ट्रेविस हेड ने भारत के सामने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी . भारत के लिए दूसरी पारी में भी कोई बल्लेबाज पिच और टिक नहीं सका और उनकी टीम 175 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 19 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में मिचेल स्टार्क ने कुल मिलाकर आठ विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: