विराट कोहली के लिए एडिलेड टेस्ट खत्म हो चुका है और बल्लेबाज दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहा. पहली पारी में विराट कोहली ने 7 रन ठोके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ को कैच पकड़ा दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया पर दबाव था. ऐसे में विराट जब बैटिंग के लिए आए तब उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो अच्छा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कोहली बोलैंड की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. विराट ने सिर्फ 11 रन बनाए. ऐसे में कोहली पर फिर सवाल उठने लगे हैं. लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव किया है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैथ्यू हेडन ने भी बोलैंड की तारीफ की और कहा कि गेंदबाज लगातार कोहली को सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहा था जिसके चलते अंत में कोहली ने गलती की. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, मुझे लगता है कि सुनील गावस्कर ने सही कहा क्योंकि विराट तीसरी और चौथी लाइन पर नहीं जा रहे थे. ऐसे में बोलैंड उन्हें एक ही जगह पर गेंद फेंके जा रहे थे जिससे विराट गलती करें. टेस्ट क्रिकेट की यही खासियत है.
दिक्कत में टीम इंडिया
भारतीय पारी की बात करें तो केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए और सिर्फ 7 रन ही बना पाए. बाहर जाती हुई बाउंसर को उन्होंने छेड़ा जिसके चलते वो आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें भी आउट कर दिया और वो 24 रन पर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली आउट हुए और फिर मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल का मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया. अंत में रोहित शर्मा भी क्रीज पर जम नहीं पाए और पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत ने 5 विकेट गंवा 128 रन ठोके. फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत नाबाद 28 और नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें: