बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत, मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस टेस्ट में खेलते हुए आएंगे नज़र!

बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत, मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस टेस्ट में खेलते हुए आएंगे नज़र!
मैच के दौरान एक्शन में मोहम्मद शमी

Highlights:

मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेले थे.

मोहम्मद शमी वापसी के बाद से आठ मैच खेल चुके हैं.

मोहम्मद शमी अभी बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की ताकत बढ़ने वाली है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. वे आखिरी दो टेस्ट भारत की ओर से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. उनकी किट ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है. मोहम्मद शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार है लेकिन यह महज औपचारिकता है. वे ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं लेकिन इसमें खेल पाना मुश्किल है. लेकिन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए वे उपलब्ध रहेंगे. यह मुकाबला 26 दिसंबर से होगा. इसके बाद 3 जनवरी से सिडनी टेस्ट होगा जो सीरीज का आखिरी मुकाबला रहेगा.

मोहम्मद शमी अभी बंगाल की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. उनकी टीम इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. 9 दिसंबर को यह मैच होगा. इसके बाद शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शमी की टीम इंडिया की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना की जा चुकी है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का काम पूरा करेगा और फिर जाएगा. ऐसा समझा जाता है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले के बाद एनसीए मेडिकल टीम के मुखिया डॉक्टर नितिन पटेल और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बोरदोलोई उनकी जांच करेंगे. इसके बाद फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा.

शमी ने नवंबर में की थी मैदान पर वापसी

 

शमी नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से खेल से दूर हैं. वे टखने की चोट से जूझ रहे थे और उन्होंने इस साल की शुरुआत में सर्जरी कराई थी. वे अक्टूबर में न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी करने वाले थे लेकिन घुटने में सूजन के चलते देरी हो गई. शमी ने 13 नवंबर को रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मुकाबले से मैदान पर वापसी की थी. मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सात विकेट लिए थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैच खेल चुके हैं जिनमें कुल आठ विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हर मैच में चार-चार ओवर फेंके हैं. वापसी के बाद से उन्हें किसी तरह की फिटनेस संबंधी दिक्कत नहीं हुई है.