IND vs AUS: 'जितना जल्दी हो सके, उसे भारत से बुलाओ' भारतीय बॉलर्स की एडिलेड में हुई धुलाई तो रवि शास्त्री को याद आया यह खिलाड़ी

IND vs AUS: 'जितना जल्दी हो सके, उसे भारत से बुलाओ' भारतीय बॉलर्स की एडिलेड में हुई धुलाई तो रवि शास्त्री को याद आया यह खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज

Highlights:

मोहम्मद शमी चोट की वजह से खेल से दूर चल रहे हैं.

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में चोट लगी थी.

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी भारतीय पेसर्स ने निराश किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजी की पोल खुल गई. जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया. मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा दोनों बेअसर रहे. हर्षित की अनुभवहीनता तो सबसे ज्यादा उजागर हुई. ट्रेविस हेड ने उनकी जमकर पिटाई. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में न केवल बढ़त ली बल्कि स्थिति को काफी मजबूत कर लिया. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी को देखने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साफ कहा कि मोहम्मद शमी को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसे भारत से बुलाओ. शमी चोट की वजह से इस दौरे के लिए नहीं चुने गए. लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और रणजी ट्रॉफी के दो राउंड के अलावा अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अच्छी बॉलिंग की है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमेंट्री कर रहे पूर्व कोच शास्त्री ने कहा कि मोहम्मद शमी जितना जल्दी आएंगे भारत के लिए उतना ही बेहतर रहेगा. वह काफी घरेलू मैच खेल रहा है. जब बुमराह और बाकी लोग बॉलिंग कर रहे होते हैं तब दबाव दिखता है. बुमराह पर काफी ज्यादा प्रेशर है. हो सकता है कि ब्रिस्बेन के लिए जल्दबाजी हो जाए लेकिन निश्चित रूप से मेलबर्न और सिडनी में उसे होना चाहिए. एडिलेड टेस्ट के पहले सेशन में केवल बुमराह ही ऐसे थे जो ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सके. उन्होंने दो विकेट लिए थे. इससे पहले एक विकेट पहले दिन के आखिरी सेशन में आया था.

शमी सालभर से क्रिकेट से हैं दूर

 

शमी 2013 से भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं और बुमराह के साथ उनकी जोड़ी काफी कामयाब रही है. भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में विदेशी धरती पर टेस्ट में जो सफलता हासिल की है उसमें इन दोनों की अहम भूमिका रही है. शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से खेल से दूर हैं. उन्होंने साल 2024 की शुरुआत में सर्जरी कराई थी. लेकिन उनकी रिकवरी में देरी हुई और अगस्त में होने वाली वापसी नवंबर में हो सकी. इस वजह से शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे की स्क्वॉड में नहीं चुने गए.