भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को आउट कर कमाल कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट कर साल 2024 में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए. इससे जसप्रीत बुमराह तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं. 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट का करिश्मा किया है. आखिरी बार ऐसा जहीर खान ने साल 2002 में किया था. सबसे पहले कपिल देव ने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने का कमाल किया था. वे इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने दो कैलेंडर ईयर में ऐसा किया.
बुमराह ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा को पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर 50 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे साल 2024 में इस मुकाम तक पहुंचने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. उनके बाद भारत के ही आर अश्विन का नाम आता है जिन्होंने 46 टेस्ट विकेट लिए. इंग्लैंड के शोएब बशीर ने 45 और भारत के रवींद्र जडेजा ने 44 विकेट निकाले हैं. बुमराह साल 2024 में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. वे 19 मैच में अभी तक 65 विकेट ले चुके हैं. इनमें से 15 टी20 इंटरनेशनल में हैं. यह सभी विकेट टी20 वर्ल्ड कप में आए थे. बुमराह ने इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेला है.
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
बॉलर | विकेट | साल |
कपिल देव | 1983 | 75 |
कपिल देव | 1979 | 74 |
जहीर खान | 2002 | 51 |
जसप्रीत बुमराह | 2024 | 50 |
नौ भारतीयों ने एक साल में लिए हैं 50 प्लस टेस्ट विकेट
भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कमाल कुल नौ गेंदबाजों ने किया है. इनमें तीन तेज गेंदबाज और छह स्पिनर हैं. स्पिनर्स में अनिल कुम्बले, हरभजन सिंह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भागवत चंद्रशेखर और वीनू मांकड़ के नाम आते हैं. एक कैलेंडर ईयर में कपिल देव के नाम भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1983 में 75 विकेट निकाले थे. भारतीयों में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार बार एक कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. कुम्बले और हरभजन ने तीन-तीन बार ऐसा किया.
चोट से वापसी के बाद बुमराह हुए घातक
बुमराह ने अगस्त 2023 में चोट से वापसी के बाद से कमाल का खेल दिखाया है. तब से वह 11 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. वह अगस्त 2023 से लेकर अभी तक की अवधि में इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 विकेट लिए हैं. वापसी के बाद से अभी तक उन्होंने 438.5 ओवर बॉलिंग की है. तेज गेंदबाजों को देखा जाए तो उनसे ज्यादा ओवर केवल ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड ने ही फेंके हैं.