Champions Trophy 2025 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, जानिए भारत-पाकिस्तान की कब होगी भिड़ंत

Champions Trophy 2025 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, जानिए भारत-पाकिस्तान की कब होगी भिड़ंत
India skipper Rohit Sharma (left) and former Pakistan skipper Babar Azam

Highlights:

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तानी बोर्ड के पास भेजा है.

पाकिस्तान की ओर से भेजे शेड्यूल में कराची, लाहौर और रावलपिंडी के रूप में तीन वेन्यू रखे गए.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेल सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर रास्ता खुलता दिख रहा है. आईसीसी ने 5 दिसंबर को हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी देते हुए पाकिस्तान बोर्ड के पास इस प्लान को भेज दिया. इसमें भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की योजना है. पाकिस्तान की ओर से रखी गई पांच में से चार मांगों को ठुकरा दिया गया लेकिन भारत में आईसीसी इवेंट होने पर पाकिस्तानी टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल रखने की सहमति दी है. इस पर 7 दिसंबर तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जवाब देना है. माना जा रहा है कि आईसीसी की इस योजना पर मुहर लग जाएगी. ऐसे में अब इंतजार इस बात का है कि चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल कब जारी होगा और इसमें भारत-पाकिस्तान की टक्कर कब व कहां पर होगी. 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 7 दिसंबर के बाद एक-दो दिन में जारी किया जा सकता है. हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान से सहमति आते ही इसका ऐलान हो गया. शेड्यूल की घोषणा में पहले ही देरी हो चुकी है. आमतौर पर टूर्नामेंट से कम से कम 90 दिन पहले कार्यक्रम जारी किया जाता है. इस बार हाइब्रिड मॉडल को लेकर हो रही खींचतान की वजह से काफी देरी हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च के बीच में होनी प्रस्तावित है. ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार इसका आगाज 19 फरवरी से होना है और फाइनल 9 मार्च को रखा गया है.

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कब मैच खेलेंगे?

 

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अभियान शुरू करेगी. पाकिस्तान से उसका मुकाबला 1 मार्च को है. ड्राफ्ट शेड्यूल में इस मुकाबले को लाहौर में रखा गया था लेकिन हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट होने के बाद भारत-पाकिस्तान की टक्कर दुबई में देखने को मिल सकती है. भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तब मैच दुबई में ही कराए जाएंगे. अगर भारत आगे नहीं जाता है तब एक सेमीफाइनल कराची और दूसरा रावलपिंडी में होगा. वहीं फाइनल लाहौर में रखा गया है. 

पाकिस्तान की ओर से भेजे शेड्यूल में कराची, लाहौर और रावलपिंडी के रूप में तीन वेन्यू रखे गए. हाइब्रिड मॉडल आने पर दुबई चौथा वेन्यू हो सकता है. दुबई के अलावा श्रीलंका को भी हाइब्रिड मॉडल में भारत के मैचों के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.