पाकिस्तान की बड़ी चाल, IPL में नहीं बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को मोटी रकम का ऑफर, वॉर्नर- स्मिथ जैसे नाम शामिल

पाकिस्तान की बड़ी चाल, IPL में नहीं बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को मोटी रकम का ऑफर, वॉर्नर- स्मिथ जैसे नाम शामिल
आईपीएल और पीएसएल

Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग ने बड़ी चाल चली है

आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों को पीएसएल टारगेट कर रहा है

इसमें विलियमसन, वॉर्नर और स्मिथ जैसे नाम शामिल हैं

पाकिस्तान सुपर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो कभी आईपीएल की बराबरी नहीं कर सकता है. इसलिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी चाल चली है. आईपीएल मेगा नीलामी 2025 के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे थे जो नहीं बिके. इनमें स्टार खिलाड़ियों का भी नाम शामिल था. ऐसे में पीएसएल फ्रेंचाइज के मालिकों ने इन विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में जोड़ने के लिए मोटी रकम देने का ऑफर किया है. फ्रेंचाइज मालिकों ने इस दौरान पीसीबी से ये भी गुहार लगाई है कि वो टूर्नामेंट को फरवरी- मार्च से अप्रैल- मई तक शिफ्ट न करे. लेकिन चैंपिंयंस ट्रॉफी के चलते पीसीबी ने ये बात नहीं मानी. 

ऐसे में अब टॉप विदेशी खिलाड़ियों पर ये निर्भर करता है कि वो आईपीएल में खेलेंगे या फिर पीएसएल में. यहां उन खिलाड़ियों के लिए ये आसान है जो अनसोल्ड रहे हैं. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी सोल्ड होने के बावजूद पीएसएल खेलता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा.

पीसीबी ने बढ़ाई मार्की खिलाड़ियों की सैलरी


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मार्की खिलाड़ियों की सैलरी कैप बढ़ा दी है. प्रो स्पोर्ट्स के अनुसार पीसीबी यहां इन खिलाड़ियों की सैलरी को 2.9 करोड़ से सीधे 3.8 करोड़ कर सकता है. 

अनसोल्ड खिलाड़ियों को भी मिल सकते हैं ज्यादा पैसे


इसके अलावा पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल में न बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को कॉन्टैक्ट किया है और उन्हें बड़ी रकम देने का वादा किया है. इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, फिन एलेन, केशव महाराज, जिमी नीशम और टिम साउदी जैसे नाम शामिल हैं.

बता दें कि दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 182 प्लेयर खरीदे, जिसमें 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऑक्शन में 68 विदेशी खिलाड़ी बिके. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने महफिल लूटी. पंत आईपीएल इतिहास के महंगे प्लेयर बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. उनके बाद सबसे बड़ी बोली श्रेयस अय्यर पर लगी, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में लिया. 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भी इतिहास रचा. वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 1 करोड़ 10 लाख रुपय में खरीदा.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने नहीं मानी विराट कोहली की बात, बीच मैदान पर फील्डिंग बदलना चाहते थे पूर्व कप्तान, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO

IND vs AUS: 'वो अभी भी कच्‍चे हैं, मगर...' नीतीश कुमार रेड्डी की एडिलेड में बैटिंग देखकर भारतीय कोच का बड़ा बयान