IND vs AUS: 'वो अभी भी कच्‍चे हैं, मगर...' नीतीश कुमार रेड्डी की एडिलेड में बैटिंग देखकर भारतीय कोच का बड़ा बयान

IND vs AUS:  'वो अभी भी कच्‍चे हैं, मगर...' नीतीश कुमार रेड्डी की एडिलेड में बैटिंग देखकर भारतीय कोच का बड़ा बयान
नीतीश कुमार रेड्डी

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड टेस्‍ट में 42 रन बनाए.

भारत के लिए नीतीश ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए.

भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए.

नीतीश कुमार रेड्डी ने एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन की पारी खेली. वो भारत की पहली पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. भारत के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट भी नीतीश के फैन हो गए हैं, मगर उनका मानना है कि वो अभी भी कच्‍चे हैं. नीतीश की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन तक पहुंच पाई.

दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद डोशेट ने कहा कि टीम मैनेजमेंट युवा बल्‍लेबाज नीतीश से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि नीतीश शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अब तक उनके किए गए काम की तारीफ की, जिसमें उन्होंने सीरीज में अब तक तीन बेहतरीन पारियां खेली हैं. उन्‍होंने कहा- 

हम उससे बहुत खुश हैं. पर्थ में तैयारी वाले सप्ताह से जहां ऐसा लग रहा था कि उन्‍हें अभी भी चीजों को समझने की जरूरत है, जिस तरह से उन्‍होंने पर्थ में काम किया और जिस तरह से उन्‍होंने पर्थ में अहम रन बनाने के लिए खेल की योजनाएं लागू कीं. मुझे लगता है कि हमें पहले गेम में 150 तक पहुंचाना अहम था. जिस तरह से उन्‍होंने अपना काम किया. वो स्पष्ट रूप से अपना पहला पिंक डे टेस्‍ट गेंद खेल रहे हैं. 

उन्‍होंने आगे कहा- 

अभी थोड़ा काम करना बाकी है. वो बहुत कच्चे हैं, मगर एक युवा खिलाड़ी, एक 21 साल के खिलाड़ी के लिए इस तरह से खेलना और तीन पारियां खेलना, वो भी उस क्‍वालिटी के साथ. बल्लेबाजी क्रम में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए वापस आना. जाहिर है कि वाशिंगटन सुंदर के ना खेलने के बारे में चर्चा हो रही है, मगर उन्‍होंने बहुत कम समय में वो सब कुछ किया है, जो एक युवा खिलाड़ी कर सकता है और हमें लगता है कि वह बहुत ऊंचा है. 

पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया 94 रन से पीछे है. भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. नाथन मैक्‍स्‍वीने 38 रन और मार्नस लाबुशेन 20 बनाकर नाबाद हैं. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: जय शाह को शम्‍मी ने किया रिप्‍लेस, अध्‍यक्ष की कुर्सी पर बैठे, PCB चीफ मोहसिन नकवी को लगा झटका

Border- Gavaskar Trophy: मोहम्मद सिराज ने फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद? स्पीड गन ने ऐसा क्या दिखा दिया कि फैंस नहीं कर पाए आंखों पर यकीन

IND vs PAK के बीच नहीं होगा फाइनल, बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को रौंद U19 Asia Cup Final में बनाई जगह, अब भारत से खिताबी टक्‍कर