केन विलियमसन टेस्‍ट क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

इंग्‍लैंड के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन ने अपने 9000 टेस्‍ट रन पूरे कर लिए हैं.

Profile

किरण सिंह

पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन बैटिंग करते केन विलिय

पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन बैटिंग करते केन विलिय

Highlights:

केन विलियमसन के टेस्‍ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे

9000 टेस्‍ट बनाने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज बने विलियमसन

182वीं टेस्‍ट पारी विलियमसन ने हासिल की उपलब्धि

केन विलियमसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च में चल रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन इतिहास रच दिया. वो 9 हजार टेस्‍ट रन पूरे करने वाले न्‍यूजीलैंड के पहले बल्‍लेबाज भी बन गए. वहीं 8वें सबसे तेज बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. विलियमसन ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस टेस्‍ट की दूसरी पारी में शनिवार को 26वां रन बनाने के साथ ही विलियमसन 9000 रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए. उन्‍होंने ये उपलब्धि अपनी 182वीं टेस्‍ट पारी में हासिल की, जिससे वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9000 रन तक पहुंचने वाले आठवें सबसे तेज बल्‍लेबाज बन गए. वो मौजूदा फैब फोर में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. स्टीव स्मिथ इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. उन्‍होंने सिर्फ 174 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. 

सबसे कम पारियों में 9000 टेस्‍ट रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. उन्‍होंने 172 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. मैच के लिहाज से इस मामले में स्‍टीव स्मिथ टॉप पर हैं. उन्‍होंने 99 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि संगकारा को इस मुकाम तक पहुंचने में 103 मैच लगे थे.  

सबसे ज्‍यादा रन (फैब 4)

12754- जो रूट (इंग्‍लैंड)
9702- स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया)
9145- विराट कोहली (भारत)
9000- केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड)

सबसे तेज 9000 रन  (फैब 4)


174 पारी-  स्‍टीव स्मिथ 
182 पारी- केन विलियमसन
196 पारी- जो रूट
197 पारी- विराट कोहली 


सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी (पारी के आधार पर)

कुमार संगकारा- 172
स्टीव स्मिथ- 174
राहुल द्रविड़-  176
ब्रायन लारा-177
रिकी पॉन्टिंग-  177
महेला जयवर्धने- 178
सचिन तेंदुलकर- 179
केन विलियमसन-182
यूनुस खान-184
जैक कैलिस-188
सुनील गावस्कर-192

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड के खिलाड़ी क्‍या IPL खेलेंगे? ECB ने अपने खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग समेत फ्रेंचाइज लीग में खेलने पर लगाया बैन

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत को 36 रन पर ऑलआउट करने वाला गेंदबाज एडिलेड टेस्‍ट से बाहर, दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी टीम में शामिल

T20 : 23.75 करोड़ वाला खिलाड़ी शमी की टीम पर पड़ा भारी, 6 गेंद 13 रन के रोमांच में 2 बॉल पहले दिलाई जीत, KKR को मिली राहत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share