IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत को 36 रन पर ऑलआउट करने वाला गेंदबाज एडिलेड टेस्‍ट से बाहर, दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी टीम में शामिल

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत को 36 रन पर ऑलआउट करने वाला गेंदबाज एडिलेड टेस्‍ट से बाहर, दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी टीम में शामिल
मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और जॉश हे

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं

हेजलवुड भारत को एडिलेड में ही 36 रन पर ऑलआउट कर चुके हैं

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाएगा. हेजलवुड साइड स्‍ट्रेन की वजह से डे नाइट टेस्‍ट से बाहर हो गए. पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अहम मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. हालांकि  चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज जोड़ी को कवर के तौर पर स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है.

सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है, मगर इससे स्कॉट बोलैंड का एडिलेड में प्लेइंग इलेवन में आना तय है. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में एशेज दौरे के दौरान टेस्ट मैच खेला था. अगर उन्हें चुना जाता है तो एडिलेड में ये उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 45 रन पर तीन विकेट लिए थे. बोलैंड भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन मैच में अटैक की अगुआई कर रहे हैं. कैनबरा में खेला जाने वाला ये मैच भी डे नाइट खेला जाएगा. 

भारत को 36 रन पर किया था ऑलआउट


हेजलवुड ने पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 29 रन पर 4  विकेट लिए थे और भारत को 150 रन पर ऑल आउट कर दिया था. दूसरी पारी में 21 ओवर में 28 रन पर एक विकेट के साथ वो किफायती रहे. 

पिछली बार जब भारत एडिलेड में खेला था. तब भी हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के बेस्‍ट गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने 5 ओवर में 8 रन पर पांच विकेट लिए थे और भारत 36 रन पर आउट हो गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में उनकी चोट को लो ग्रेड की बाई ओर की चोट बताया गया है और उनका सीरीज के बाकी मैचों में भी खेलना संदिग्ध है.  

डॉगेट ने भारत ए के खिलाफ 15 रन पर लिए थे छह विकेट 

2021-22 सीजन से पहले हाल में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी के साथ क्वींसलैंड से साउथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले एबॉट और डॉगेट दोनों का दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तस्मानिया के ब्यू वेबस्टर के साथ शामिल किया गया है.  वेबस्टर को गुरुवार को मिचेल मार्श के कवर के रूप में शामिल किया गया था, जो पर्थ टेस्ट के दौरान 17 ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे. डॉगेट को दूसरी बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया. इससे पहले अक्टूबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यूएई गए थे, मगर उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला.

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में जीत के लिए उतरेगी पंत वाली टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा Live टेलीकास्ट और किस एप पर होगी Online Streaming

WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट