Pak vs Eng : लाहौर में मलान के धमाके से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रनों से रौंदा, 17 साल बाद अंग्रेजों ने जीती सीरीज

लाहौर के मैदान पर डेविड मलान (Dawid Malan) की 78 रनों की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने 7वें टी20 मैच में पाकिस्तान (England vs Pakistan) को 67 रनों से रौंद डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लाहौर के मैदान पर डेविड मलान (Dawid Malan) की 78 रनों की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने 7वें टी20 मैच में पाकिस्तान (England vs Pakistan) को 67 रनों से रौंद डाला. जिसके चलते 17 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रखने वाली इंग्लैंड की टीम ने पहली बार में ही सीरीज को 4-3 से अपने नाम कर डाला. मलान के अलावा इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने भी नाबाद 46 रनों की पारी खेली. जिसके चलते इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और इसके जवाब में उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने साल 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर सीरीज जीत से इतिहास रच डाला है.

 

मलान का धमाका 
गौरतलब है कि इंग्लैंड को लाहौर में खेले जाने वाले सात मैचों के अंतिम टी20 मैच में टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला. जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दोनों हाथों से लिया. एक समय इंग्लैंड के 39 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. मगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बाद में क्लास लगाई और जमकर चौके-छक्के लगाना शुरू कर डाले. मलान का साथ पहले बेन डकेट (30) ने निभाया लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके.

 

इसके बाद हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने मलान का बखूबी साथ निभाया. जिसका आलम यह रहा कि मलान और ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की दमदार साझेदारी हुई. जिसमें मलान ने 47 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के से 78 रनों को नाबाद पारी खेली. जबकि ब्रूक ने 29 गेंदों में चार छक्के और एक चौके से नाबाद 46 रन बनाए. इन दोनों के बूते इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 209 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में एक विकेट सिर्फ मोहम्मद हसनैन ही ले सके.

 

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी नहीं चली 
ऐसे में 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की लाहौर के मैदान में शरूआत अच्छी नहीं रही और उसकी हिट सलामी जोड़ी फ्लॉप साबित हो गई. महज 5 रन के कुल स्कोर पर रिजवान (एक) और बाबर आजम (चार) दोनों चलते बने. इस तरह दो बड़े शुरुआती झटकों से पाकिस्तान की टीम उबर नहीं सकी और 20 ओवर के अंत तक 8 विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ही टिक कर खेल सके और उन्होने 43 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस वोक्स ने लिए. जबकि दो विकेट डेविड विली ने लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share