PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज मैच के बीच में हुआ बीमार, ड्रेसिंग रूम में चक्कर आए, अस्पताल में कराया भर्ती

पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों में हैदर अली दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सीरीज के दौरान अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वे रातभर अस्पताल में ही रहे. अली ने इंग्लैंड के खिलाफ छठे मुकाबले में 14 गेंदों पर 18 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में चक्कर आ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह भी बीमार पड़ गए थे. 

 

तेज गेंदबाज शाह ने निमोनिया होने के कारण लाहौर के स्थानीय अस्पताल में दो दिन बिताए. कोविड-19 के लिए किया गया उनका परीक्षण पॉजिटिव आया था जिसके कारण वह सात मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए. वे अभी दो दिन तक आइसोलेट रहेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह 3 अक्टूबर को टीम के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे. यहां पर उसे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. इसके जरिए पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मांजेगा.

 

कौन हैं हैदर अली

हैदर अली पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज हैं. उन्हें पाकिस्तान का रोहित शर्मा भी कहा जाता है. वे अंडर 19 क्रिकेट से सुर्खियों में आए हैं और पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज में अभी तक नाकाम रहे हैं. पांच मैच में वे 36 रन बना सके हैं. 18 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है जो छठे मैच में ही बने हैं. 

 

21 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 21.04 की औसत और 124.85 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं. उन्होंने भी तक तीन फिफ्टी लगाई हैं. अगर उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखा जाए तो 86 मैचों में उनके नाम 24.47 की औसत और 135.43 की स्ट्राइक रेट से 1762 रन हैं. नाबाद 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है और 10 फिफ्टी उन्होंने लगाई हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share