PAK vs ENG: पाकिस्तान को 3 साल 8 महीने बाद घर में मिली टेस्ट जीत, बाबर आजम को बाहर करते ही इंग्लैंड को 152 रन से पीटा, 38 साल के बॉलर ने चटकाए 11 विकेट

पाकिस्तान की यह घर पर तीन साल और आठ महीने बाद पहली टेस्ट जीत है. इससे पहले उसने 2021 में साउथ अफ्रीका को घर पर हराया था. इसके बाद से यह टीम घर पर कोई टेस्ट नहीं जीत पाई. उसे फरवरी 2021 से अभी तक सात टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

इंग्लैंड को दूसरे मुल्तान टेस्ट में जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य मिला था.

नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 11 विकेट चटकाए.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 152 रन से हरा दिया. नोमान अली के दूसरी पारी में आठ विकेटों के दम पर मेजबान ने मेहमानों को 144 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम चौथे दिन के पहले सेशन के अंदर ही ढेर हो गई. 38 साल के नोमान ने 46 रन आठ शिकार किए. उन्होंने इस मैच में 11 विकेट लिए. उनके अलावा साजिद खान ने दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लिए. दूसरी पारी में इन दोनों ने ही बॉलिंग की और 33.3 ओवर में अंग्रेजों का बोरिया-बिस्तर बांध दिया.

पाकिस्तान की यह घर पर तीन साल और आठ महीने बाद पहली टेस्ट जीत है. इससे पहले उसने 2021 में साउथ अफ्रीका को घर पर हराया था. इसके बाद से यह टीम घर पर कोई टेस्ट नहीं जीत पाई. उसे फरवरी 2021 से अभी तक सात टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा पाकिस्तान ने जुलाई 2023 के बाद पहली बार कोई टेस्ट जीता है. तब उसने श्रीलंका को उसके घर में हराया था. इसके बाद शान मसूद की कप्तानी में टीम को लगातार छह में हार का स्वाद चखना पड़ा.

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट की हार को भुलाया

 

पाकिस्तान को मुल्तान में ही खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने टीम में बदलाव किए और बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे जमे हुए चेहरों को बाहर कर दिया. इनकी जगह आए कामरान गुलाम, साजिद और नोमान टीम की जीत के नायक बने.

स्पिन के आगे नहीं चले इंग्लिश बल्लेबाज

 

इंग्लैंड ने चौथे दिन बैटिंग की शुरुआत दो विकेट पर 36 रन के साथ की. साजिद खान ने दिन के दूसरे ही ओवर में ऑली पोप (22) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. जो रूट (18) और हैरी ब्रूक (16) दोनों को नोमान ने जल्दी-जल्दी आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और किसी भी समय पाकिस्तानी बॉलर्स पर दबाव नहीं बना. कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.  उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने 27 रन बनाए. नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट लिए. इससे पहले 70 पर सात विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share