PAK vs ENG: टीम से ड्रॉप होने वाले बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत पर दिया पहला रिएक्शन, फैंस बोले- 'तुम दोनों ही पनौती थे'

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम को बधाई दी है. लेकिन दोनों ने ही जैसे ही एक्स पर बधाई दी फैंस ने तुरंत उन्हें ट्रोल कर दिया. एक फैन ने तो दोनों ही खिलाड़ियों को पनौती बता दिया.

Profile

Neeraj Singh

babar azam and shaheen afridi during training pakistan team after win against england

babar azam and shaheen afridi during training pakistan team after win against england

Highlights:

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत पर बधाई दी है

बाबर और शाहीन को लोगों ने ट्रोल भी किया है

खराब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप होने वाले बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. पाकिस्तान की टीम ने मुल्तान टेस्ट पर कब्जा जा लिया है. टीम ने दूसरे टेस्ट पर 152 रन से जीत हासिल की और इंग्लैंड को धूल चटा दी.  शाहीन और बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. ऐसे में शाहीन ने जीत के बाद पहली बार एक्स पर रिएक्शन दिया है. इसके अलावा बाबर आजम ने भी टीम की तारीफ की है. 

 

बधाई के बाद फैंस ने दोनों को किया ट्रोल

शाहीन ने एक्स पर कहा कि, घर पर ये शानदार जीत है. पाकिस्तान को ढेर सारी बधाई. नोमान अली और साजिद खान ने कमाल का खेल दिखाया. वहीं कामरान गुलाम ने शानदार डेब्यू किया. इसके अलावा सलमान अली आगा ने भी अपना योगदान दिया. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो. इंशाअल्लाह.

 

 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने लगातार 11 टेस्ट हारने के बाद अब जाकर जीत हासिल की है. वहीं शान मसूद की कप्तानी में ये पहली जीत है. इसके अलावा बाबर आजम ने भी टीम की तारीफ की. बाबर ने कहा कि बहुत बढ़िया टीम. शानदार जीत. टीम की कोशिश पर गर्व है.

 

बता दें कि बाबर और शाहीन के रिएक्शन के बाद फैंस ने भी दोनों को खूब ट्रोल किया. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि तुम दोनों ही पनौती थे इसलिए टीम जीत नहीं पा रही थी. वहीं एक फैन ने तो साजिद खान की तुलना बाबर और शाहीन से कर दी. फैन ने लिखा कि साजिद ने 9 मैचों में 2 बार मैन ऑफ द मैच बने हैं. वहीं बाबर और शाहीन 86 मैचों में दो बार.

बता दें कि बाबर आजम की जगह टीम में आने वाले कामरान गुलाम ने पहली पारी में धमाकेदार शतक ठोका. वहीं शाहीन को रिप्लेस करने वाले साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस खिलाड़ी ने मैच में 9 विकेट लिए.  बता दें कि इस जीत के साथ दोनों टीमों के बीच अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में होगा यह बदलाव, रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स से इस दिग्गज को लाएंगे साथ!

शान मसूद को कप्तान के तौर पर मिली पहली जीत, इंग्लैंड को 152 रन से मात देने के बाद कहा- पिछले एक हफ्तों के भीतर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share