पंजाब किंग्स आईपीएल की उन फ्रेंचाइज में से हैं जो अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. आगामी सीजन से पहले उसने मुख्य कोच बदलते हुए रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी सौंपी है. अब जानकारी सामने आ रही है कि बाकी सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव दिखेंगे. हालांकि बैटिंग, फील्डिंग और स्पिन बॉलिंग कोच को बरकरार रखा जा सकता है. पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स में अपने साथ रहे जेम्स होप्स को तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में ला सकते हैं. होप्स भी ऑस्ट्रेलिया से ही आते हैं और खिलाड़ी के तौर पर ऑलराउंडर के रूप में खेला करते थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंजाब किंग्स स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी, बैटिंग कोच ब्रेड हैडिन और फील्डिंग कोच ट्रेवल गोंजाल्विस को बरकरार रख सकती है. ये तीनों पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस के स्टाफ का हिस्सा थे. बेलिस और फ्रेंचाइज के हेड ऑफ क्रिकेट डवलपमेंट संजय बांगड़ दोनों पिछले सीजन तक पंजाब के साथ थे. लेकिन 2024 सीजन के साथ इन दोनों की छुट्टी कर दी गई. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ब्रेड हैडिन और सुनील को रिटेन किया गया है. जेम्स होप्स तेज गेंदबाजी कोच बनाए जा सकते हैं.
पंजाब केवल एक बार खेल सका है आईपीएल फाइनल
पोंटिंग आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच थे. उन्होंने 2018 में जिम्मेदारी संभाली थी और दिल्ली ने 2020 में आईपीएल फाइनल खेला था. वे चार साल के कॉन्ट्रेक्ट पर पंजाब के मुख्य कोच बने हैं. पंजाब 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक केवल केवल बार 2014 में फाइनल खेला है. पिछले सात एडिशन में तो यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी है. पिछले सीजन में यह टीम नौवें पायदान पर थी.
पंजाब किंग्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले किसे रिटेन करेगा यह अभी साफ नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि केवल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया जा सकता है. वे 2018 से इस टीम का हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. उनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शशांक सिंह का नाम चल रहा है. उन्होंने पिछले सीजन में जोरदार खेल दिखाया था. इस बार पंजाब को नया कप्तान मिलेगा. पिछले दो सीजन में शिखर धवन कप्तान थे. हालांकि पिछले सीजन में वे चोटिल हो गए थे जिससे जितेश शर्मा ने जिम्मा संभाला था.