पंजाब किंग्स आईपीएल की उन फ्रेंचाइज में से हैं जो अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है. आगामी सीजन से पहले उसने मुख्य कोच बदलते हुए रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी सौंपी है. अब जानकारी सामने आ रही है कि बाकी सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव दिखेंगे. हालांकि बैटिंग, फील्डिंग और स्पिन बॉलिंग कोच को बरकरार रखा जा सकता है. पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स में अपने साथ रहे जेम्स होप्स को तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में ला सकते हैं. होप्स भी ऑस्ट्रेलिया से ही आते हैं और खिलाड़ी के तौर पर ऑलराउंडर के रूप में खेला करते थे.
IPL 2025: पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में होगा यह बदलाव, रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स से इस दिग्गज को लाएंगे साथ!
रिकी पोंटिंग चार साल के कॉन्ट्रेक्ट पर पंजाब के मुख्य कोच बने हैं. पंजाब 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक केवल केवल बार 2014 में फाइनल खेला है.

Shakti Shekhawat
अपडेट:

Punjab Kings Arrive Early in Guwahati for IPL Match Against Rajasthan Royals