PAK vs ENG: तिहरा शतक ठोकने वाले हैरी ब्रूक को फंसाने के लिए साजिद खान ने बिछाया था बड़ा जाल, कहा- रिजवान के साथ मिलकर...

साजिद खान ने कहा कि मैंने और रिजवान भाई ने मिलकर हैरी ब्रूक को आउट करने की प्लानिंग की थी जिसमें मैं कामयाब हो पाया. मैंने इससे पिछला मैच देखा था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Sajid Khan of Pakistan reacts after dismissing Ben Duckett

Highlights:

साजिद खान ने उस प्लान का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने ब्रूक को अपनी जाल में फंसा लिया

साजिद ने कहा कि मैंने रिजवान भाई की मदद से ये काम किया

साजिद खान ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने और मोहम्मद रिजवान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में हैरी ब्रूक को आउट करने के लिए बड़ा जाल बिछाया था. ब्रूक वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों का मजाक बना दिया था और तिहरा शतक ठोक इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिलाई थी. वो ऐसा करने वाले इंग्लैंड की तरफ से छठे बल्लेबाज बने थे.

इंग्लैंड के जरिए पारी और 47 रनों से टेस्ट जीतने के बाद ब्रूक ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में, ब्रूक केवल नौ रन ही बना पाए और साजिद ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ब्रूक ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन साजिद उस वक्त खुशी से उछल पड़े जब ब्रूक क्लीन बोल्ड हो गए.

साजिद ने किया प्लान का खुलासा

31 साल के साजिद ने कहा कि रिजवान ने उन्हें ब्रूक को बाउंड्री देने के डर के बिना आक्रामक लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा था. दिन का खेल खत्म होने के बाद साजिद ने खुलासा किया कि,  “मैंने पेशावर में रहते हुए पिछला मैच देखा था. हैरी ब्रूक बैकफुट से स्पिन खेलते हैं क्योंकि उनके पास बहुत समय होता है. लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर (इस पिच पर) एक छोटा सा पैच था. दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साजिद ने कहा, "जब उसने अपनी पहली गेंद का सामना किया तो मैंने रिजी भाई से कहा कि अगर वह फिर से इसी तरह खेलेगा तो मैं उसे आउट कर दूंगा." "रिजी भाई ने कहा कि बाउंड्री लगने की चिंता मत करो, लेकिन हमें आज उसे आउट करना है. इसलिए हम अपनी योजना पर अड़े रहे और सफल रहे (क्योंकि मैंने उसे आउट कर दिया)."

साजिद ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 19-1-86-4 के आंकड़े के साथ ब्रूक, बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट के विकेट लिए. उनके स्पेल की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को छह विकेट के नुकसान पर 239 रन पर समेट दिया है. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 127 रन से पीछे चल रही थी, जिसमें जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
 

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share