शाकिब अल हसन गिरफ्तारी के डर के बीच लौटेंगे घर! बांग्लादेश में हो रहे बवाल के दौरान सरजमीं पर रखेंगे कदम, टीम का बड़ा ऐलान

शाकिब अल हसन गिरफ्तारी के डर के बीच लौटेंगे घर! बांग्लादेश में हो रहे बवाल के दौरान सरजमीं पर रखेंगे कदम, टीम का बड़ा ऐलान
Bangladesh's Shakib Al Hasan fields during the fourth day of the second Test

Highlights:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो चुका है

शाकिब अल हसन वापस बांग्लादेश लौटेंगे

बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के भीतर तेज गेंदबाज खालिद अहमद को शामिल नहीं किया गया है. बाकी बांग्लादेश की टीम वही है जो भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने हाल ही में आई थी. खालिद ने कानपुर में टेस्ट खेला था लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 4 ओवरों में इस गेंदबाज ने 43 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था. इसका नतीजा ये हुआ कि सेलेक्टर्स ने अब उन्हें घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया है.

शाकिब लौटेंगे बांग्लादेश

सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से मीरपुर में होगी. बांग्लादेश के अंतरिम कोच फिल सिमंस के लिए ये नई शुरुआत होगी. सिमंस के पास काफी ज्यादा अनुभव है और वो बुधवार से टीम के साथ आगे की तैयारी के लिए जुड़ चुके हैं. बता दें कि इस बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को भी उनके फेयरवेल टेस्ट के लिए टीम के भीतर शामिल किया गया है. शाकिब अल हसन इससे पहले देश नहीं लौटना चाहते थे क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर था. शाकिब का नाम मर्डर केस में शामिल है जिसके बाद से पूर्व कप्तान देश लौटना नहीं चाहता है. शाकिब ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के लिए 17 साल तक खेला है. 

 

बांग्लादेश की टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में 7वें पायदान पर है. टीम यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करना चाहेगी जो 5वें पायदान पर है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था लेकिन इसके बाद टीम को भारत के खिलाफ हार मिली. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-09 से जीत हासिल की थी. 

नजमुल हुसैन शांतो के पास बांग्लादेश टीम की कमान है. इसके अलावा टीम में मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, मोमिनुल हक, जाकिर हसन, महमुदुल जॉय हैं. वहीं पेस अटैक में तस्कीन अहमद और हसन मेहमूद शामिल हैं. जबकि स्पिनर्स में मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: 

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम , नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

ये भी पढ़ें: