PAK vs ENG: साजिद खान ने अंग्रेजों को पस्त कर पाकिस्तान के लिए पलटा खेल, अकेले चले डकेट, इंग्लैंड ने 239 रन ठोक गंवाए 6 विकेट

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुक है. इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवा 239 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी 127 रन पीछे है.

Profile

SportsTak

Pakistan's Sajid Khan (R) celebrates after the dismissal of England's Joe Root

Pakistan's Sajid Khan (R) celebrates after the dismissal of England's Joe Root

Highlights:

इंग्लैंड ने दूसरे दिन 6 विकेट गंवा कुल 239 रन ठोक दिए हैं

इंग्लैंड की टीम अभी भी 127 रन पीछे है

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के शतक और पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान के 4 विकेट की बदौलत दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. पाकिस्तान की पहली पारी के 366 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 2 विकेट गंवा 211 रन बना तेजी से आगे बढ़ रही थी. क्रीज पर जो रूट और डकेट जम चुके थे. लेकिन तभी साजिद खान ने अंग्रेजों के लिए मैच पलट दिया और तेजी से 4 विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. 

दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवा कुल 239 रन बना लिए हैं. फाइनल सेशन में इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाए. वहीं साजिद ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 68 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम अभी भी 127 रन पीछे है. क्रीज पर फिलहाल जैमी स्मिथ 12 और ब्राइडन कार्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

 

साजिद खान ने लिए 4 विकेट


बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की जब टीम ने पहले 10 ओवरों मे 7 रन प्रति ओवर की औसत से रन ठोके. डकेट ने 114 रन की पारी खेली और उन्होंने जैक क्रॉली, ओली पोप और जो रूट के साथ मिलकर 50 से ज्यादा की साझेदारी की. अटैकिंग लेफ्ट हैंडेड बैटर ने जैक क्रॉली के साथ 73 रन की साझेदारी की. लेकिन तभी क्रॉली 27 रन बनाकर आउट हो गए. क्रॉली को नोमान अली ने आउट किया और ये तब हुआ जब उन्होंने अपने कप्तान से रिव्यू लेने के लिए कहा. ओली पोप भी फ्लॉप रहे और 298 रन बनाकर आउट हो गए. पोप को साजिद ने आउट किया. 

पाकिस्तान की टीम ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए थे. ऐसे में डकेट ने स्वीप शॉट खेलना शुरू किया और फिर अपना शतक पूरा किया. रूट को भी 34 रन पर साजिद ने आउट किया. और इसके बाद डकेट के रूप में उन्होंने टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. डकेट ने 129 गेंद पर 114 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 16 चौके लगाए. 

5 गेंद बाद इस खिलाड़ी ने हैरी ब्रूक को भी आउट किया जिन्होंने पहले टेस्ट में तिहरा शतक ठोका था. नोमान ने इसके बाद बेन स्टोक्स को आउट कर पूरा मैच पलट दिया. इससे पहले पाकिस्तान की पारी की बात करें तो सैम अयूब ने 77 और कामरान गुलाम ने 118 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में नोमान अली ने 2 और साजिद खान ने 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share