पृथ्वी शॉ को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइज की नजरें इन तीन खिलाड़ियों पर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पृथ्वी शॉ को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइज की नजरें इन तीन खिलाड़ियों पर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Delhi Capitals' Prithvi Shaw plays a shot during the Indian Premier League

Highlights:

पृथ्वी शॉ को रिलीज किया जा सकता है

दिल्ली की टीम पंत, अक्षर और कुलदीप को रिटेन कर सकती है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हर फ्रेंचाइज जमकर तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइज के बीच लगातार ये चर्चा है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किसे रिलीज करना है. टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी पूरी लिस्ट देनी है क्योंकि यही तारीख डेडलाइन है. हालांकि कुछ फ्रेंचाइज ऐसी है जिन्हें ये पता है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को लेकर पीटीआई की एक अहम रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन करेगी. 

ऋषभ पंत को 18 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं अक्षर को 14 करोड़ और कुलदीप को 11 करोड़ मिलेंगे. ऋषभ साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में इस बार भी वो टीम की कप्तानी निभाएंगे. 

रिटेंशन लिस्ट से गायब हो सकता है पृथ्वी शॉ का नाम


बता दें कि पृथ्वी शॉ का नाम दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट से गायब हो सकता है. उन्हें फ्रेंचाइज इस साल रिलीज कर सकती है. अंडर 19 के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान साल 2018 से दिल्ली के साथ हैं. फ्रेंचाइज ने उनका समर्थन किया और साल 2022 मेगा नीलामी में इस ओपनिंग बल्लेबाज को रिटेन भी किया था. 

लेकिन शॉ का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बेहद खराब रहा था. शॉ ने साल 2023 के आईपीएल के 8 मैचों में 106 रन ठोके. वहीं साल 2024 में उन्होंने 8 मैचों में 198 रन बनाए. 

दो विदेशी खिलाड़ियों को मिल सकता है राइट टू मैच


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दिल्ली की टीम जेक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. मैकगर्क ने साल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने प्लेइंग 11 से डेविड वॉर्नर को हटाया था. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 234.04 की थी. मैकगर्क ने 9 मैचों में कुल 330 रन ठोके थे.
 

ये भी पढ़ें: