पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में करारी हार के बाद स्क्वॉड में भारी बदलाव किए हैं. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर कर दिया गया है. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी रिलीज कर दिया गया है जबकि ऑफ स्पिनर अबरार अहमद बीमार होने की वजह से आगे की सीरीज का हिस्सा नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड जारी की है. इसमें साजिद खान, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और जाहिद महमूद को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रन से हार मिली थी. 556 रन का स्कोर बनाने के बाद भी उसे इस तरह की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी. यह पाकिस्तान की घर पर लगातार तीसरी हार थी. इससे पहले बांग्लादेश ने 2-0 से उसका सफाया किया था. 2022-23 के बाद से पाकिस्तान घर पर कोई टेस्ट नहीं जीत सका है.
बाबर दो साल से टेस्ट में नहीं लगा सके फिफ्टी
आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली, अलीम डार, एनालिस्ट हसन चीमा, कप्तान और मुख्य कोच की सदस्यता वाले नए सेलेक्शन पैनल ने यह बोल्ड फैसला किया है. बाबर पिछले साल तक पाकिस्तान के कप्तान थे और इस देश के नंबर एक बल्लेबाज थे. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद से हालात पूरी तरह से बदल गए. बाबर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहे हैं. वे दिसंबर 2022 के बाद से इस फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 और पांच रन बना सके थे. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था.
शाहीन-नसीम क्यों किए गए बाहर
शाहीन और नसीम शाह के साथ भी यही समस्या रही. दोनों पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज हैं लेकिन लगातार विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड ने इन दोनों के रहते हुए मुल्तान में पहले टेस्ट में 800 से ऊपर रन ठोक दिए थे. पूरी पारी में केवल एक मेडन ये दोनों मिलकर फेंक पाए थे. दोनों की स्पीड में भी गिरावट देखी गई है. इन दोनों को बांग्लादेश सीरीज में एक-एक टेस्ट में आराम दिया गया था.
पाकिस्तान की दूसरे व तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.