SA vs ENG : 125 रन के भीतर इंग्लैंड के गिरे 10 विकेट, जेसन रॉय का शतक गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने दी मात

इंग्लैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa vs England) दौरे पर है. जहां पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से जीत हासिल कर डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa vs England) दौरे पर है. जहां पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से जीत हासिल कर डाली. जिसमें साउथ अफ्रीका के लिए जहां पहले बल्लेबाजी में रासी वान डर डुसें ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया ने चार विकेट लिए. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 299 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने भी 113 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. मगर दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के चलते इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिससे साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.


रासी ने खेली शतकीय पारी 
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया था. ब्लॉमफ़ोन्टेन के मैदान पर साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और उनके कप्तान टेम्बा बवुमा मैदान में उतरें. दोनों के बीच ओपनिंग में 61 रनों की साझेदारी हुई. तभी बावुमा 28 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 36 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रासी वान डर डुसें ने क्रीज पर पैर जमाया और एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी की. रासी ने इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगाई और 110 गेंदों में अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद रासी अपनी शतकीय पारी को विशाल पारी में नहीं बदल सके और 117 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के से 111 रनों की पारी खेल डाली. रासी की इसी पारी से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 298 रन बनाए. अफ्रीका के लिए अंत में डेविड मिलर ने भी 56 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 53 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट सैंम करन ने लिए.  

 

 

146 रन की हुई ओपनिंग साझेदारी मगर फिर धड़ाम हुई इंग्लैंड 
299 रनों का पीछा करने इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और डेविड मलान उतरें. इन दोनों ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर धावा बोला. जिसका आलम यह रहा कि रॉय और मलान के बीच ओपनिंग में 146 रनों की विशाल साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद जैसे ही मलान 55 गेंद में 9 चौके से 59 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और अगले 125 रनों के भीतर उसके सभी 10 विकेट गिर गए. जबकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 91 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के से जीत दिलाने की कोशिश की मगर दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिलने से इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी, 146 के स्कोर पर पहला विकेट खोने वाली इंग्लैंड 271 रनों पर सिमट गई. यानि उसके सभी 10 विकेट महज 125 रन के अंदर ही सिमट गए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक चार विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share