SA vs ENG : आर्चर ने तोड़ा पाकिस्तान के वसीम अकरम का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, लगाया करिश्माई 'सिक्स'

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कहर बरपाया और 6 विकेट चटकाए. जिससे उनकी टीम इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 346 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 287 रनों पर समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड की 59 रनों की जीत में आर्चर ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ अब अपना नाम लिखवा दिया है.

 

बटलर और मलान ने जड़ा शतक 
इंग्लैंड ने मैच में पहले खेलते हुए डेविड मलान (118 रन) और जोस बटलर (131 रन) की शतकीय पारी से 50 ओवरों में 6 विकेट पर 346 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जिसके बाद आर्चर की स्पीड के आगे साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके. आर्चर ने एक दो नहीं बल्कि छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने स्पेल के 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस तरह जैसे ही आर्चर ने मैच के दौरान 6वां विकेट चटकाया. वह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक वनडे मैच के दौरान सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

 

अकरम का तोड़ा रिकॉर्ड 
आर्चर ने करिश्माई विकेटों के सिक्स से पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़ा. वसीम ने साल 1993 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर उसी टीम के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जिसके बाद अब वनडे क्रिकेट के एक मैच में साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज आर्चर बन गए हैं.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो 347 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 287 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट तो स्पिनर आदिल रशीद ने भी तीन विकेट चटकाए. जिससे इंग्लैंड की टीम क्लीन स्वीप बचाने में कामयाब रही. वहीं पहले दो मैच जीतने के चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share