इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए धमाकेदार 59 रनों से जीत दर्ज कर डाली. हालांकि पहले दोनों मैच में साउथ अफ्रीका के जीतने से सीरीज पर इंग्लैंड की टीम कब्जा नहीं जमा सकी. मगर इसी बीच इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे पर उसके बल्लेबाज मोईन अली का हैरतअंगेज शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. मोईन इस दौरान रिवर्स होकर एक हाथ से शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते उनका शॉट चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में छाए बटलर और मलान
तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. मगर एक समय 14 रन पर तीन विकेट खोने के बाद इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए विशाल 232 रनों की साझेदारी निभाई और दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ डाला. मलान ने 114 गेंदों में सात चौके जबकि 6 छक्कों से 118 रनों की पारी खेल डाली. वहीं बटलर ने 127 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्के से 131 रनों की धमाकेदार पारी खेल डाली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बना डाले.
शॉट हुआ वायरल
हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान मोईन अली भी बल्लेबाजी करने आए और मैच के 44वें ओवर में साउथ अफ्रीका की तरफ से स्पिनर तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे. शम्सी की चौथी गेंद पर मोईन अली रिवर्स हुए और एक हाथ से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि वह इस दौरान बल्ले से गेंद को कनेक्ट नहीं कर सके और कोई रन नहीं बना. मगर उनका ये शॉट जरूर चर्चा का विषय बना गया. वहीं मोईन ने 23 गेंदों में चार छक्के और दो चौके से 41 रनों की पारी भी खेली.
आर्चर का कहर
मैच की बात करें तो 347 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 287 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट तो स्पिनर आदिल रशीद ने भी तीन विकेट चटकाए. जिससे इंग्लैंड की टीम क्लीन स्वीप बचाने में कामयाब रही.