साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बवुमा (109) के तीसरे शतक के बूते वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को दूसरे वनडे में पांच विकेट से पीटकर सीरीज अपने नाम कर ली. 343 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए बवुमा ने कप्तानी पारी खेली तो डेविड मिलर ने तेजतर्रार 58 रन बनाते हुए पांच गेंद रहते मैच खत्म कर दिया. इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली. इससे पहले इंग्लैंड ने जॉस बटलर (94), हैरी ब्रूक (80) और मोईन अली (51) के अर्धशतकों के दम पर सात विकेट पर 342 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. लेकिन ब्लूमफॉन्टेन की पिच पर इंग्लिश गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए और उन्हें लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. दो दिन पहले यहीं खेले गए पहले वनडे को प्रोटीयाज टीम ने 27 रन से जीता था.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका ने ब्लूमफॉन्टेन में सबसे बड़े वनडे लक्ष्य को हासिल किया. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. इस टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह भी रही कि वह भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में सीधे जगह बनाने के बहुत करीब है. अभी उसके पास चार मैच बचे हैं.
खराब ओपनिंग से उबरा इंग्लैंड
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत तो खराब रही. पिछले मैच में रन बनाने वाले जेसन रॉय (नौ) और डेविड मलान (12) सस्ते में लौट गए. रॉय को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया तो मलान को वेन पार्नेल ने फंसाया. बेन डकेट (20) और हैरी ब्रूक ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. केशव महाराज की फिरकी ने डकेट का शिकार किया. पहले वनडे में खाता खोले बिना आउट होने वाले ब्रूक ने इस बार मौके को खराब नहीं किया. उन्होंने करियर के दूसरे ही वनडे में अर्धशतक लगाया और 75 गेंद में सात चौकों व चार छक्कों से 80 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कप्तान जॉस बटलर के साथ 73 रन की साझेदारी की. दोनों टीम को 150 के पार ले गए.
बटलर ने मोईन अली के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन की तूफानी साझेदारी की और इंग्लैंड के लिए बड़ा स्कोर तय कर दिया. मोईन ने करीब छह साल बाद वनडे में अर्धशतक लगाया और 45 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 51 रन बनाए. उन्होंने एनरिक नॉर्किया ने बोल्ड किया. बटलर करियर का 11वां वनडे शतक बनाने से छह रन दूर रह गए. वे 82 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 94 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर्स में सैम करन ने 17 गेंद में एक चौके व तीन छक्के जड़कर 28 रन जुटाए और टीम को 342 तक पहुंचाया.
साउथ अफ्रीका की तरफ से नॉर्किया ने दो विकेट लिए और वे सबसे कामयाब बॉलर रहे. पिछले वनडे में उन्होंने चार विकेट लिए थे.
साउथ अफ्रीकी की तूफानी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक (31) और कप्तान बवुमा ने आतिशी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. अच्छे रंग में दिख रहे डिकॉक को ऑली स्टोन ने आउट किया. बवुमा ने फिर रेसी वान डर डसन से हाथ मिलाया और दूसरे विकेट के लिए 103 रन की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. इस दौरान बवुमा ने करियर का तीसरा वनडे शतक लगाया. 100 रन का आंकड़ा पूरा करने के कुछ ही देर बाद वे सैम करन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 102 गेंद में 14 चौकों व एक छक्के से 109 रन की पारी खेली. डसन भी कुछ देर बाद 39 रन बनाकर चलते बने. ये दोनों विकेट चार रन के अंदर गिरे.
मिलर ने किया मैच फिनिश
हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में तीन चौकों से 27 रन बनाए लेकिन भी स्टोन का शिकार बन गए. इससे मेजबान टीम का स्कोर 36वें ओवर में चार विकेट पर 33 रन हो गया. लेकिन ए़डन मार्करम (49) और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े. दोनों टीम को 282 तक ले गए. मार्करम फिफ्टी से चूक गए और तीन चौके व दो छक्के से सजी पारी खेलने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए. मिलर ने फिर मार्को यानसन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की और जीत हासिल की. मिलर ने अपनी पारी में दो चौके व तीन छक्के लगाए. यानसन ने एक चौका व एक छक्का लगाया.