सेंट जॉर्ज। जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) के पहले टेस्ट शतक के बाद काइल मायर्स (Kyle Mayers) की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. मायर्स ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि केमार रोच ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन 120 रन पर सिमट गई.
ADVERTISEMENT
28 रन का मिला था लक्ष्य
वेस्टइंडीज को इस तरह से जीत के लिए 28 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 और जॉन कैंपबेल छह रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाकर 93 रन की बढत ली थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे.
18 साल से वेस्टइंडीज में नहीं जीते हैं अंग्रेज
इंग्लैंड का इस हार से पिछले 18 साल से कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ गया जबकि वेस्टइंडीज ने 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीती. इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ाई और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए. क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. रोच ने उन्हें जैसन होल्डर के हाथों कैच कराकर पारी का अंत किया. इन दोनों टीम के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुए थे.
ADVERTISEMENT