ब्रिजटाउन. कप्तान जो रूट के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (West Indies vs England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बनाये हैं. मैथ्यू फिशर ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी गेंद पर ही जॉन कैंपबेल का विकेट लिया. रूट ने 119 रन से आगे खेलते हुए 153 रन बनाये लेकिन उन्होंने स्टोक्स के साथ सहयोगी की भूमिका निभाई. स्टोक्स ने 128 गेंदों पर 120 रन बनाये और रूट के साथ 129 रन की साझेदारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्टोक्स 5000 रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं. उनसे पहले गारफील्ड सोबर्स, इयान बॉथम, कपिल देव और जॉक कैलिस ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
ADVERTISEMENT
आते ही शुरू हो गए स्टोक्स
वेस्टइंडीज ने भी धीमी और सपाट पिच से सामंजस्य बिठाने की अच्छी कोशिश की है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद 28) और शमार ब्रूक्स (नाबाद 31) ने नई गेंद का डटकर सामना किया. इंग्लैंड ने बुधवार को अंतिम गेंद पर डैन लारेन्स (91) का विकेट गंवा दिया था, इसलिए दूसरे दिन सुबह रूट के साथ स्टोक्स क्रीज पर उतरे. स्टोक्स ने जल्द ही अपने करारे शॉट से वेस्टइंडीज के आक्रमण को पस्त कर दिया.
114 गेंद पर पूरा किया 11वां टेस्ट शतक
बेन स्टोक्स ने स्पिनर वीरासामी पेरमल पर दूसरा छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी गेंदबाज पर तीसरा छक्का लगाया. अगले ओवर में उन्होंने अलजारी जोसेफ पर लगातार तीन चौके और फिर छक्का जड़ा. स्टोक्स ने 114 गेंदों पर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया. यह 2020 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 5000 रन पूरे किए. वेस्टइंडीज की तरफ से पेरमल ने तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT