WI vs ENG: पॉवेल ने 10 छक्‍कों से ठोका विस्‍फोटक शतक, 224 रन बनाकर वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड से जीती बाजी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ब्रिजटाउन. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोवमैन पॉवेल के विस्‍फोटक शतक की बदौलत मेजबान वेस्‍टइंडीज ने जीत दर्ज की. इसके साथ ही विंडीज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में  2-1 की बढ़त बना ली है. पॉवेल के 53 गेंदों पर बनाए 107 रनों की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने पांच विकेट पर 224 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम ने जीत की भरसक कोशिश की लेकिन टीम 20 रन से मुकाबला हार गई. पहला टी20 वेस्‍टइंडीज ने नौ विकेट से जीता था जबकि दूसरे टी20 में इंग्‍लैंड ने एक रन से बाजी अपने नाम की थी. ये रोवमैन पॉवेल के करियर का पहला टी20 शतक है. 

 

निकोलस पूरन और पॉवेल ने जोड़े 122 रन 
मैच में इंग्‍लैंड के कप्‍तान मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसका फायदा उठाते हुए वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों ने टीम को पांच विकेट पर 224 रनों तक पहुंचा दिया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और दोनों ओपनर ब्रैंडन किंग 10 व शे होप 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन और चौथे नंबर पर खेलने उतरे रोवमैन पॉवेल ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 122 रन की जबरदस्‍त साझेदारी कर टीम को तूफानी गति से आगे बढ़ाया. निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी में चार चौके और पांच छक्‍के लगाए. रोवमैन पॉवेल 19वें ओवर में 53 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में 10 बेहतरीन छक्‍कों के अलावा चार चौके भी लगाए.

 

टॉम बैंटन और फिल साल्‍ट के अलावा सब फेल 
इंग्‍लैंड के लिए ये चुनौती वैसे ही काफी मुश्किल थी और दो खिलाडि़यों को छोड़ बल्‍लेबाजों के फ्लॉप शो ने उसे और भी कठिन बना दिया. जेसन रे 19 रन बनाकर आउट हुए तो जेम्‍स विंसी 16 रन पर पवेलियन लौटे. कप्‍तान मोईन अली खाता खोले बिना तो लियाम लिविंगस्‍टोन 11 रन पर बनाकर चलते बने. इन सबके बीच ओपनर टॉम बैंटन के बल्‍ले की मार जारी रही. उन्‍हें छठे नंबर पर उतरे फिल साल्‍ट का अच्‍छा साथ मिला. बैंटन ने 39 गेंदों पर 6 छक्‍कों और तीन चौकों से 73 रन बनाए तो फिल साल्‍ट ने 24 गेंदों पर पांच छक्‍कों और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा इंग्‍लैंड का कोई बल्‍लेबाज जीत के लिए जरूरी जज्‍बा नहीं दिखा सका जिसके चलते टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 204 रनों तक ही पहुंच पाई और 20 रन से ये मैच हार गई. वेस्‍टइंडीज के लिए रोमारिया शेफर्ड ने तीन विकेट लिए जबकि कायरन पोलार्ड के हिस्‍से में दो शिकार आए.   

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share