जैक लीच (Jack Leach) और साकिब महमूद (Saqib Mahmood) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुए 90 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड (England) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की. दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन वेस्टइंडीज के नाम रहा क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम यहां 204 रन पर ही ऑलआउट हो गई. विंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के रूप में 9वां झटका दिया. इस दौरान टीम का कुल स्कोर सिर्फ 114 रन ही था. विंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया जहां उनका ये फैसला पहली पारी में सही साबित हुआ.
ADVERTISEMENT
2019 से छाए हुए हैं लीच
लीच को हर कोई जानता है क्योंकि ये खिलाड़ी अक्सर ऐसी परिस्थितियों में टीम का साथ देता है जब सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट जाते हैं. लीच की साल 2019 में एशेज में खेली गई उस पारी को कोई नहीं भुला सकता जब इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स के साथ दमदार साझेदारी की थी. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब लीच ने महमूद के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और 200 के पार ले गए.
दोनों ने की 36 ओवरों तक बल्लेबाजी
महमूद 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में जब 10वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच का साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे तब इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 114 रन था. इन दोनों ने इसके बाद 36.2 ओवर तक बल्लेबाजी की और पिछले आठ वर्षों में इंग्लैंड की तरफ से आखिरी विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की. इस पारी में टीम की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी 24 रन की थी जो नौवें विकेट के लिये निभायी गयी. इससे इंग्लैंड शर्मसार होने से बच गया. अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे और पहली बार बल्लेबाजी कर रहे महमूद ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 49 रन बनाये. वह जब दिन की केवल दो गेंद बची थी तब कामचलाऊ गेंदबाज जरमाइन ब्लैकवुड की गेंद पर बोल्ड हो गये. महमूद ने 118 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाये.
लीच 141 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाये. इन दोनों के अलवा सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (31) और निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस वोक्स (25) और क्रेग ओवरटन (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे. इनके प्रयास से ही इंग्लैंड सात विकेट पर 67 रन के स्कोर से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाले वेस्टइंडीज की तरफ से जाडेन सील्स ने तीन जबकि केमार रोच, काइल मायर्स और अलजारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिये.
ADVERTISEMENT