वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (Third Test) का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. इंग्लैंड की पारी को कम रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज को उम्मीद थी की टीम कमाल करेगी और बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन क्रिस वोक्स के तीन विकेट की बदौलत विंडीज की पारी दबाव में आ गई और टीम ने 95 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस बीच जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. इस तरह विंडीज की तरफ से सिल्वा, अलजारी जोसेफ और कीमा रोच ने टीम के स्कोर को 232 रन तक पहुंचा दिया. इस टेस्ट मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे लेकिन दोनों टीमों के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने यहां शानदार खेल दिखाया और जरूरत पड़ने पर रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT
28 रन की बढ़त
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाकर 28 रन की बढ़त ले ली है. क्रीज पर अभी भी डा सिल्वा 54 और रोच 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों की साझेदारी यहां काम आई जिससे टीम को बढ़त मिली. डा सिल्वा का अर्धशतक उनके करियर का चौथा अर्धशतक था. उन्होंने तीन घंटे तक बल्लेबाजी की जहां उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया.
मिडिल ऑर्डर हुआ फेल
वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रेथवेट और जॉन कैंपबेल ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाज सेट हो ही रहे थे कि तभी ब्रेथवेट 17 रन बनाकर स्टोक्स के हाथों lbw हो गए. इसके बाद उनका साथ देने सामाराह ब्रूक्स आए लेकिन वो भी 13 रन पर चलते बने. टीम पर दबाव बढ़ ही रहा था कि क्रूमाह बोनर भी 4 रन बनाकर आउट होगए. टीम पर अब दबाव आ चुका था क्योंकि कैंपबेल भी 35 रन पर पवेलियन लौट गए थे. 128 के कुल स्कोर पर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे. जेसन होल्डर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. लेकिन मेयर्स के बाद के बल्लेबाजों ने टीम की पारी को संभाला और कमाल किया.
ADVERTISEMENT