बल्लेबाजी में सैम करन को देख फैंस को आई ब्रायन लारा की याद तो गेंदबाजी में लुटाए इतने रन, बन गए ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज बॉलर

सैम करन के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे भुलाने लायक था. करन को इस दौरान सबसे ज्यादा रन पड़े. वहीं करन चश्मा पहनकर बल्लेबाजी के लिए आ गए.

Profile

SportsTak

सैम करन के नाम हुआ गेंदबाजी में बेहद खराब रिकॉर्ड

सैम करन के नाम हुआ गेंदबाजी में बेहद खराब रिकॉर्ड

Highlights:

सैम करन चश्मा पहनकर बल्लेबाजी के लिए आ उतरे

करन को देख फैंस को 90 के दशक की लारा की याद आ गई

करन ने इस दौरान गेंदबाजी में सबसे ज्यादा रन लुटाए

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ ऐसा किया जिससे वो तुरंत सुर्खियों में आ गए. करन ने पहले बल्लेबाजी में 26 गेंद पर 38 रन ठोके और टीम के स्कोर को 50 ओवरों में 325 तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया. करन ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. करन जैसे ही क्रीज पर उतरे फैंस उनका नया लुक देखकर हैरान रह गए. करन चश्मा पहनकर बल्लेबाजी के लिए आए. ऐसे में फैंस को ब्रायन लारा और जैक रसेल की याद आ गई. बता दें कि दोनों ही क्रिकेटर्स 90 के दशक में चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करते थे.  करन का इस तरह चश्मा पहनने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

गेंदबाजी में बनाया बेहद घटिया रिकॉर्ड


इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के स्टार के लिए पहला वनडे गेंदबाजी के रूप में भुलाने लायक रहा. लेफ्ट आर्म पेसर की गेंदबाजी में खूब पिटाई हुई और करन ने 9.5 ओवरों में 98 रन लुटा दिए. करन अब इंग्लैंड की तरफ से वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव हार्मिसन के नाम था जिन्होंने 2006 में श्रीलंका में एक वनडे मैच में 10 ओवरों में कुल 97 रन खाए थे.

 

 

 

45वें और 49वें ओवर में करन को 15 और 19 रन पड़े. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 326 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करने में कामयाब रही. करन को रोमारिया शेफर्ड और शाय होप ने चौका और छक्का मारा. वहीं 49वें ओवर में इस गेंदबाज को लगातार तीन छक्के पड़े.

 

वर्ल्ड कप भी नहीं रहा था खास


करन के लिए वर्ल्ड कप 2023 भी बेहद खराब रहा था. इस गेंदबाज को तीन मैचों में सिर्फ 2 विकेट मिले थे और इकॉनमी सिर्फ 8.07 की थी. इंग्लैंड की तरफ मैच में सबसे ज्यादा 71 रन हैरी ब्रूक ने बनाए. जबकि वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में कप्तान शाय होप का योगदान सबसे हम था. होप ने 83 गेंद पर 109 रन की पारी खेली और 7 गेंद शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

'विराट कोहली को दिखाना होगा वो टी20 में युवाओं से बेहतर हैं, रोहित की टक्कर पंड्या से है,' भारतीय ओपनर का बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने शतक ठोकने के बाद धोनी को दिया क्रेडिट, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ाई खिल्ली, 7 छक्कों से पलटा खेल

मैच में ऐसा न कर पाने से श्रेयस अय्यर हैं उदास, मिल चुकी है चेतावनी, युवा ड्रेसिंग रूम को लेकर कही अहम बात

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share