टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 भविष्य को लेकर काफी बात हो रही है. फैंस अभी भी पूरी तरह ये कह नहीं पा रहे हैं कि दोनों बल्लेबाज 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद दोनों ने टी20 फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद दोनों टी20 मैच खेलेंगे लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली टी20 सीरीज से दोनों ने ही बोर्ड से आराम की मांग की है.
ये भी पढ़ें :-