WI vs ENG: 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में लौटा KKR का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मिली जगह

वेस्टइंडीज की टीम में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है. 2 साल बाद रसेल टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. रसेल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए टीम में लिया गया है.

Profile

SportsTak

वेस्टइंडीज टीम के भीतर आए आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज टीम के भीतर आए आंद्रे रसेल

Highlights:

वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है

टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है

टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. टीम ने पुराने खिलाड़ियों को टीम के भीतर शामिल करना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. जोस बटलर एंड कंपनी 12 से 21 दिसंबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथों में है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए वेस्टइंडीज की टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की वापसी हुई है.

 

ये टूर्नामेंट अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में ही खेला जाना है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार की वापसी से टीम जरूर मजबूत हुई है. साल 2021 में रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी20 खेला था. यानी की 2 साल बाद अब जाकर उनकी टीम इंडिया के भीतर वापसी हो रही है.

 

टी10 लीग में जलवा दिखा चुके हैं रसेल

 

रसेल वर्तमान में टी10 लीग में शामिल थे जहां वो डेक्कन ग्लेडिएटर्स का हिस्सा थे. रसेल की टीम को फाइनल में हार मिली. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रसेल ने 15 गेंद पर 30 रन ठोके और एक विकेट अपने नाम किया. हालांकि अंत में टीम को न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ हार मिली. रसेल ने 10 मैचों में 90 रन ठोके और 8 की इकॉनमी से कम से कुल 7 विकेट लिए. रसेल का चयन कर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बड़ी चाल चली है.

 

 

 

टीम के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा कि वर्तमान की वेस्टइंडीज की टीम आगामी टूर्नामेंट में सफलता हासिल कर सकती है. टीम की तैयारी शानदार है और रसेल के पास प्लानिंग और अनुभव ज्यादा है. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम के भीतर निकोलस पूरन और जेसन होल्डर की भी वापसी हुई है. ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे. स्पिनर गुरदेश

 

बता दें कि शे होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 25 साल बाद उसी की धरती पर 2-1 से सीरीज में मात दे दी है. टी20 टीम में शरफेन रदरफोर्ड की भी 3 साल बाद वापसी हुई है.

 

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शे होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

 

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा टी20: 14 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा
तीसरा टी20: 16 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा
चौथा टी20: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा एकेडमी, त्रिनिदाद
5वां टी20: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा एकेडमी, त्रिनिदाद

 

ये भी पढ़ें :- 

INDW vs ENGW : 80 रन पर ढेर हुई महिला टीम इंडिया, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर आसानी से जमाया कब्ज़ा

IPL और WPL के 2024 सीजन का कबसे होगा आगाज, BCCI सचिव जय शाह ने दी बड़ी अपडेट

RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share