KKR ने जिसे टीम से निकाला, IPL Auction से पहले उसी ने ठोका तूफानी शतक, 6 छक्के जड़कर टीम को दिलाई धांसू जीत

IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 से पहले केकेआर ने जिस बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया. उसी ने वेस्टइंडीज के सामने शतक ठोकर इंग्लैंड को दिलाई जीत.

Profile

SportsTak

फिल साल्ट

वेस्टइंडीज के सामने शतक जड़ने के बाद फिल साल्ट

Highlights:

WI vs  ENG : फिल साल्ट का धमाका

WI vs  ENG : वेस्टइंडीज के सामने ठोका तूफानी शतक

WI vs  ENG : इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड ने अब पलटवार किया. पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के उसी सलामी बलेल्बाज ने शानदार शतक ठोका. जिसे केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया और आईपीएल नीलामी में जाने दिया. इंग्लैंड के फिल साल्ट ने 54 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे 183 रनों का लक्ष्य अंग्रेजों के लिए खिलौना साबित हुआ और उन्होंने इसे 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. जिससे वेस्टइंडीज की टीम को पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामान करना पड़ा. 

वेस्टइंडीज ने बनाए 182 रन 


केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाकर चैंपियन बनने वाले फिल साल्ट की शानदार फॉर्म जारी है. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे और उसके लिए 29 गेंद में दो चौके व तीन छक्के से 38 रन निकोलस पूरन ही बना सके. वहीं इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट आकिब महमूद और तीन विकेट आदिल रशीद ने झटके. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही. विल जैक्स 17 रन पर चलते बने तो काफी लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले जोस बटलर पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बन गए. 

फिल साल्ट का धमाका 


76 पर दो विकेट गिरने के बाद बावजूद फिल साल्ट ने धमाका जारी रखा और 54 गेंदों में नौ चौके व छह छक्के से 103 रन की नाबाद पारी खेली. उनका साथ जैकब बेथल ने निभाया और 36 गेंद में 5 चौके व दो छक्के से 58 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 16.5 ओवरों में दो विकेट पर 183 रन बनाने के साथ आठ विकेट से जीत हासिल कर ली. 

फिल साल्ट का कितना है बेस प्राइस 


वहीं फिल साल्ट की बात करें केकेआर से रिलीज होने वाले इस धाकड़ ओपनर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साल्ट जहां 1047 रन बना चुके हैं. वहीं आईपीएल में 21 मैचों में उनके नाम 653 रन दर्ज हैं. जिसमें 89 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही है. अब केकेआर सहित बाकी फ्रेंचाइजी भी इस धाकड़ ओपनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share