IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर खतरा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जीते तो टेस्ट टीम इंडिया से होगी छुट्टी, BCCI ले सकती है ये बड़ा फैसला

IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर खतरा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जीते तो टेस्ट टीम इंडिया से होगी छुट्टी, BCCI ले सकती है ये बड़ा फैसला
India's captain Rohit Sharma, head coach Gautam Gambhir (C) and chief selector Ajit Agarkar (R)

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : गौतम गंभीर की कोचिंग पर मंडराया खतरा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के सामने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद जीत के लिए मैदान में उतरेगी. गौतम गंभीर की कोचिंग के शुरुआती कार्यकाल में ही भारत को जब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में घर में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा तो इसको लेकर बीसीसीआई के साथ कई घटों तक मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई कि अगर गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ठीक-ठाक प्रदर्शन नहीं करती है तो उनकी कोचिंग पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

गंभीर कब बने थे टीम इंडिया के कोच ?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जून माह में जीतने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया. लेकिन गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जहां वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. वहीं घर में न्यूजीलैंड के सामने भी बुरी तरह हार मिली. इसके बाद अब गंभीर को टेस्ट टीम इंडिया के कोचिंग पद से हटाया जा सकता है. 

गंभीर की कोचिंग पर खतरा 


दैनिक जागरण अखबार में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गौतम गंभीर की निगरानी में टेस्ट टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन नहीं किया. उसके बाद गंभीर को टेस्ट टीम इंडिया के कोच पद से हटाया जा सकता है. जबकि समय-समय पर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट वाली टीम इंडिया के लिए कोच पद की जिम्मेदारी संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है. गौतम गंभीर टी20 और वनडे टीम के कोच बने रहेंगे. 

WTC फाइनल से बाहर होने का भी खतरा 


टीम इंडिया के लिए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अगर 2025 के  WTC फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 4-0 से धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी. अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना. जिसमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका प्रमुख रूप से शामिल हैं.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के मैदान से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Sanju Samson : पिछली 2 पारियों में लगातार 2 टी20 शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, कहा - पिछले 10 सालों से मैं...

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

रोहित शर्मा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेस करेंगे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी