बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले ये साफ हो चुका है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मिस करने जा रहे हैं. रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं, ऐसे में पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के पहले मैच का वो हिस्सा नहीं बनेंगे. यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे लेकिन रोहित शर्मा नहीं होंगे. इस बीच केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए में शामिल कर लिया गया. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का मुकाबला खेलेंगे. इस बीच रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राहुल अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
ओपनर के तौर पर राहुल को किया जा रहा है टेस्ट
केएल राहुल को इंडिया ए की तरफ से इसलिए भी टेस्ट किया जा रहा है जिससे पहले टेस्ट में भी वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करें. भारत के पास फिलहाल जायसवाल को छोड़कर कोई ओपनर नहीं है. और राहुल इसमें सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे नजर आएंगे. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. जुरेल यहां इशान किशन को रिप्लेस कर रहे हैं और ऋतुराज गायकवाड़ निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं.
ईश्वरन धांसू फॉर्म में हैं और यही कारण है कि उन्हें इस टीम में चुना गया है. इसके अलावा उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वाली टीम में भी रखा गया है. ईश्वरन भारत के लिए फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4 शतक लगा चुके हैं. उनकी औसत 49.40 की है.
दूसरी तरफ राहुल को पहले मिडिल ऑर्डर के लिए चुना गया था. ओपनर के तौर पर राहुल के रिकॉर्ड की बात करें तो राहुल ने 75 पारी में 39.94 की औसत से रन ठोके हैं. वहीं उन्होंने वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक ठोका है.
टीम के भीतर जब से ऋषभ पंत की एंट्री हुई है तब से जुरेल को मौका नहीं मिला है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सेलेक्टर्स बैट और ग्लव्स से जुरेल का प्रदर्शन देख सकते हैं. इसके अलावा नई गेंद से राहुल और ईश्वरन कैसी बल्लेबाजी करते हैं ये भी देखने लायक होगा.
ये भी पढ़ें: