IPL 2025 ऑक्‍शन से पहले रिटेन ना होने पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का बड़ा खुलासा, कहा- डायरेक्‍टर से आधे घंटे बातचीत हुई, RCB में मेरा सफर...

IPL 2025 ऑक्‍शन से पहले रिटेन ना होने पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का बड़ा खुलासा, कहा- डायरेक्‍टर से आधे घंटे बातचीत हुई, RCB में मेरा सफर...
ग्‍लेन

Highlights:

आरसीबी ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रिटेन नहीं किया था

मैक्‍सवेल ने 2024 सीजन में 9 पारियों में 52 रन बनाए थे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया. आरसीबी ने अपने स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल  (5 करोड़) तीन प्‍लेयर्स को 37 करोड़ रुपये में रिटेन किया. बेंगलुरु के पास तीन राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध हैं. साथ ही नीलामी में बची हुई 83 करोड़ रुपये की राशि भी है. फ्रेंचाइज  के रिटेन किए गए बड़े नामों में ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल नहीं हैं, जो 2021 से टीम का हिस्सा थे.

मैक्‍सवेल से टीम से रिलीज किए जाने के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि फ्रेंचाइज ने उन्हें क्‍या मैसेज दिया और बताया कि वे स्थिति से निपटने के फ्रेंचाइज से प्रभावित हुए. उन्‍होंने टीम के रिटेन ना किए जाने पर खुलकर बात की. उन्‍होंने बताया कि उनकी फ्रेंचाइज डायरेक्‍टर से क्‍या बात हुई थी.


क्रिकइंफो के अनुसार मैक्‍सवेल ने कहा- 

मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया. मैं वहां जूम कॉल पर बैठा था और उन्होंने मुझे रिटेन ना किए जाने के फैसले के बारे में बताया. ये वास्तव में एक बहुत ही खूबसूरत एग्जिट मीटिंग थी. अगर ऐसा संभव हो सकता है. हमने लगभग आधे घंटे तक खेल के बारे में बात की और उनकी रणनीति और आगे बढ़ने के लिए वे क्या करने की सोच रहे थे, इस बारे में बात की. इसलिए मैं इससे वास्तव में खुश था.

क्‍या RCB के साथ सफर खत्‍म हो गया? 


मैक्‍सवेल ने आगे बताया कि वो आने वाले सीजन के लिए टीम प्‍लान को समझते हैं और ये भी खुलासा किया कि आरसीबी के साथ उनकी सफर खत्‍म नहीं हुआ है. मैक्‍सवेल ने कहा- 

जाहिर तौर पर अपने कुछ स्‍टाफ को भी बदल रहे थे. इसलिए उन्हें खिलाड़ियों से बात करने से पहले इसे सुलझाना था और मुझे समझ में आया कि इस प्रोसेज में थोड़ा समय लगेगा. हां, आप हमेशा इस बारे में थोड़ा चिंतित रहते हैं कि आपको रिटेन किया जाएगा या नहीं और ये सुनिश्चित नहीं है कि क्या होने वाला है, लेकिन वे जिस दिशा में जा रहे हैं उसे पूरी तरह से समझते हैं. 

मैक्‍सवेल ने आगे कहा- 

हां, मैं यह नहीं कहूंगा कि RCB के साथ मेरा सफर खत्‍म हो गया है, लेकिन मैं निश्चित रूप से वहां वापस जाना चाहूंगा. ये खेलने के लिए एक शानदार फ्रेंचाइजी थी और मैंने वहां अपने समय को एंजॉय किया.

आईपीएल 2024 मैक्‍सवेल के लिए बहुत यादगार नहीं रहा. 9 पारियों में उन्‍होंने 5.77 की औसत से महज 52 रन ही बना पाए. उनका हाईएस्‍ट स्‍कोर 28 था.  उन्‍होंने 21.50 की  औसत और 8.06 की इकॉनमी से छह विकेट भी लिए थे.

ये भी पढ़ें :-