ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाकर आईसीसी रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगा ली है. पंत ने आईसीसी मैंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी कर ली है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरेल मिचेल ने भी तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके टॉप 10 में वापसी कर ली है. पंत ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 60 रन बनाए थे, जबकि 147 रन के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में 64 रन बनाए थे. जिसके दम पर वो पांच पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनने से पंत पांच स्थान पीछे हैं.
मिचेल की बात करें तो वो इस साल सितंबर में तीसरे स्थानपर थे, मगर इसके बाद उनकी रैंकिंग गिर गई. मुंबई टेस्ट में उन्होंने 82 रन और 21 रन बनाए, जिसके बाद वो सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग करियर बेस्ट 550 रेटिंग के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ग्लेन फिलिप्स 45वें से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
जायसवाल को हुआ नुकसान
शुभमन गिल ने सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन ठोके थे, जिसकी मदद से वो 20वें से 16वें स्थान पर आ गए, मगर भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक साथ फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गए. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली दिसंबर 2014 के बाद पहली बार दुनिया के टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं.
साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों का कमाल
चटगांव में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन प्लेयर्स ने एक ही पारी में मेडन सेंचुरी लगाई थी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ था. तीनों बल्लेबाजों को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. टॉनी डी जॉर्जी 32 स्थान के फायदे के साथ 38वें स्थान, ट्रिस्टन स्टब्स 27 स्थान के फायदे के साथ 71वीं पोजीशन और वियान मुल्डर 19वें स्थान के फायदे के साथ 75वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं.
मुंबई टेस्ट में 10 विकेट हॉल में शामिल होने वाले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा बॉलिंग रैंकिंग में 8वें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि प्लेयर ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के एजाज पटेल 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज के तीसरे मुकाबले में 11 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें :-