डेविड वॉर्नर को बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने टीम से रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले वो दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं थे. वॉर्नर अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. ऑक्शन के लिए रजिस्टर 1574 प्लेयर्स में वॉर्नर का भी शामिल है. अब 24 और 25 नवंबर को उनके नाम पर बोली लगेगी.
इससे पहले वॉर्नर को बड़ी खुशखबरी मिली है. बैन हटते ही वो कप्तान बन गए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग (बीबीएल) के अगले सीजन में सिडनी थंडर की कप्तानी करेंगे. बुधवार को सिडनी थंडर ने सोशल मीडिया पर वॉर्नर को नया कप्तान नियुक्त करने की पुष्टि की.
वॉर्नर की कप्तानी पर क्यों लगा था बैन?
मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की घटना में उनकी भूमिका के कारण वार्नर को कप्तानी से बैन कर दिया गया था. कुछ सप्ताह पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा लिया था और जिसके बाद वो अब सिडनी की टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. क्लब की कमान संभालने के लिए अपनी वापसी पर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा-
इस सीजन में थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'C' लगाकर वापस आना शानदार लगता है. मैं आगे बढ़कर कप्तानी करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिए उत्सुक हूं.
पिछले कप्तानों के प्रभाव के बारे में बात करें तो वॉर्नर ने कहा-
मैं ग्रीनी (क्रिस ग्रीन) के कप्तानी करने के तरीके की तारीफ करना चाहता हूं. वो शानदार कप्तानी क्वालिटी के साथ एक असाधारण प्रतिभा है. अपनी चोट से पहले जेसन संघा भी. मैंने दोनों से जानकारी हासिल की और मुझे पता है कि वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर मैं इस सीजन में भरोसा कर सकता हूं.
ये भी पढ़ें :-