IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?

IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?
IPL 2025

Highlights:

IPL Auction 2025 : त्तेंदुलकर, कैफ और युवराज ने किया रजिस्टर

IPL Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन की लिस्ट आई सामने

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन जहां 24 और 25 नवंबर क होना है. वहीं इसके साथ ही आईपीएल की बड़ी नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जिसमें घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. दरअसल, ये युवराज सिंह भारत के पूर्व स्टार क्रिकेट नहीं बल्कि उनके ही जैसे नाम वाला रेलवे का एक अन्य खिलाड़ी है. इसके अलावा मोहम्मद शमी के भाई का नाम मोहम्मद कैफ है. 

युवराज सिंह 


युवराज सिंह की बात करें तो दरअसल ये 27 साल का खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का रहने वाल है और रेलवे की टीम से भारत का घरेलू क्रिकेट खेलता है. इस खिलाड़ी के नाम घरेलू सर्किट में एक भी टी20 मैच दर्ज नहीं है. जबकि सात फर्स्ट क्लास मैचों में 283 रन बल्ले से बनाए हैं और एक विकेट भी झटका है. इसके अलावा तीन लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 121 रन ही दर्ज है. इस तरह के प्रदर्शन को देखकर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उनको 30 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल करे. 

मोहम्मद कैफ भी शामिल 


युवराज सिंह के अलावा मोहम्मद शमी के भाई और तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ का नाम भी लिस्ट में शामिल है. कैफ का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये है और वह बंगाल से भारत का घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. कैफ अभी तक आठ फर्स्ट क्लास मैचों में 22 विकेट जबकि नौ लिस्ट-ए मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

अर्जुन तेंदुलकर ने किया रजिस्टर 


सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पिछले काफी समय से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं. अर्जुन को मुंबई ने रिटेन नहीं किया है लेकिन उनको ऑक्शन में जरुर मुंबई की टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. अर्जुन का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये हैं. अर्जुन गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 

ये भी पढ़ें:-

KKR के जरिए रिटेन नहीं किए जाने के बावजूद श्रेयस अय्यर को ये फ्रेंचाइजियां कर रही हैं टारगेट, जानें किस टीम के बन सकते हैं कप्तान

IPL Mega Auction 2025: रियाद नहीं सऊदी अरब के इस शहर में होगा मेगा ऑक्शन, होटल और लोकेशन की पूरी जानकारी आई सामने