भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुना नया कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में किया बड़ा बदलाव

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुना नया कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में किया बड़ा बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम

Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने चुना नया वनडे और टी20 कप्तान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज का आगाज इसी माह 22 नवंबर से होना है. वहीं पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जहां तमाम बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का अंतिरम कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को चुना है. इंग्लिस अब पाकिस्तान के सामने तीसरे और अंतिम वनडे मैच जबकि इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे. 


किसे चुना नया वनडे और टी20 कप्तान ?

जोश इंग्लिस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जहां पैट कमिंस की जगह कप्तानी संभालेंगे. वहीं टी20 सीरीज में वह मिचेल मार्श की जगह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखते हुए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को अंतिम वनडे मैच के लिए रेस्ट दिया गया है. इसके साथ ही इंग्लिस अब ऑस्ट्रेलिया के 30वें वनडे कप्तान और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनेंगे. 


जोश इंग्लिस को कप्तान बनाए जाने की जानकारी देते हुए चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 

जोश वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का अहम सदस्य है और मैदान के अंदर व बाहर एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी है.उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी की है और वह अपनी भूमिका में मजबूत सामरिक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आएंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :- 

पैट कमिंस (कप्तान - पहले दो मैच), जोश इंग्लिस, (कप्तान - तीसरा मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (केवल दूसरा मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिचेल स्टार्क (केवल पहले दो मैच), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.


ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.

ये भी पढ़ें:-

KKR के जरिए रिटेन नहीं किए जाने के बावजूद श्रेयस अय्यर को ये फ्रेंचाइजियां कर रही हैं टारगेट, जानें किस टीम के बन सकते हैं कप्तान

IPL Mega Auction 2025: रियाद नहीं सऊदी अरब के इस शहर में होगा मेगा ऑक्शन, होटल और लोकेशन की पूरी जानकारी आई सामने