IPL Mega Auction 2025: रियाद नहीं सऊदी अरब के इस शहर में होगा मेगा ऑक्शन, होटल और लोकेशन की पूरी जानकारी आई सामने

IPL Mega Auction 2025: रियाद नहीं सऊदी अरब के इस शहर में होगा मेगा ऑक्शन, होटल और लोकेशन की पूरी जानकारी आई सामने
A model of IPL trophy is pictured before the start of the Indian Premier League

Highlights:

IPL Mega Auction 2025: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन होगा

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के रियाद में इसका आयोजन होगा

इंडियन प्रीमियर लीग की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट सामने आने के बाद आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले मेगा नीलामी की तारीख भी सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में किया जाएगा. ऐसे में दूसरी बार ऐसा होगा जब मेगा नीलामी का आयोजन विदेश में हो रहा है.

दूसरी बार विदेश में होगी नीलामी

नीलामी का आयोजन अबादी अल जोहर एरिना में होगा जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी जाना जाता है. ये होटल शांगरी-ला में होगी, जो नीलामी स्थल से 10 मिनट की दूरी पर है.

आखिरी नीलामी दुबई में हुई थी जिसे एक दिन के भीतर ही खत्म कर दिया गया था. इस दौरान दो खिलाड़ियों ने महफिल लूटी थी. इसमें एक मिचेल स्टार्क थे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में लिया था. वहीं दूसरे पैट कमिंस थे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में लिया था.  साल 2022 नीलामी की बात करें तो सबसे महंगे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के इशान किशन ते जिन्हें 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.

31 तारीख थी रिटेंशन की डेडलाइन

बता दें कि 24 और 25 नवंबर की तारीख भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का तीसरा और चौथा दिन खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ पर होगा. मेगा नीलामी का आयोजन हर 4 साल में होता है. ऐसे में साल 2025 से लेकर 2027 तक सभी 10 फ्रेंचाइज अपनी टीम बनाती हैं. 31 अक्टूबर सभी फ्रेंचाइज के लिए अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख थी और सभी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों को मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बैटर हेनरी क्लासेन सबसे महंगे रिटेंशन साबित हुए और उन्हें 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया. वहीं निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ और विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 

बता दें कि हर टीम के पास अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपए थे. ऐसे में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं. पंजाब के पास कुल 110.5 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम पर्स है जो 41 करोड़ है. आईपीएल ने इस बार सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें:

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

विराट कोहली-बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! 17 साल पहले बंद हुई सीरीज दोबारा शुरू करने की तैयारी, धोनी-द्रविड़ ले चुके हैं हिस्सा