IPL Mega Auction 2025 के लिए जहां कुल मिलाकर 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. वहीं राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया. लेकिन इससे ठीक पहले उनकी फॉर्म भी साथ नहीं दे रही है. ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के भारत दौरे पर समित द्रविड़ चोट के चलते जहां इंडिया की अंडर-19 टीम में रहने के बावजूद नहीं खेल सके थे. वहीं भारत के घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला खामोश चल रहा है.
समित द्रविड़ बना सके सिर्फ आठ रन
दरअसल, भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी के अलावा कूच बिहार ट्रॉफी भी जारी है. इसके मैचों की शुरुआत छह नवंबर से हुई और नौ नवंबर तक चार दिवसीय मुकाबला खेला जाना है. लेकिन पहले दिन ही समित द्रविड़ सहित कर्नाटक की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ौदा के गेदबाजों के आगे टिक नहीं सका. कर्नाटक के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले समित द्रविड़ 20 गेंदों में दो चौके से सिर्फ आठ रन ही बना सके. जबकि पहली पारी में लंच तक उनकी टीम के 92 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. कर्नाटक से सिर्फ कार्तिकेय ही 40 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे. वहीं बड़ौदा के लिए सबसे अधिक तीन विकेट पवन पटेल ने झटके.
समित द्रविड़ ने खेली महाराजा टी20 लीग
वहीं समित द्रविड़ इससे पहले कर्नाटक की महाराजा टी20 लीग में खेलते नजर आए थे. जहां पर उन्होंने मैसूर वॉरियर्स की टीम से अपना आगाज किया. लेकिन समित द्रविड़ पिछले आठ मैचों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और सबसे अधिक 33 रन की ही पारी खेल सके है. 19 साल के समित को पहले आईपीएल तक का रास्ता तय करना होगा और उसके बाद फिर वह भविष्य में टीम इंडिया में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2026 सीजन में वह खुद का नाम ऑक्शन में देते हैं या नहीं. जबकि उनके पिता राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच भी हैं.
ये भी पढ़ें :-