बीसीसीआई ने मंगलवार को साफ कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है. लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद को रजिस्टर नहीं किया है. स्टोक्स एशेज और भारत के खिलाफ सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं. लेकिन स्टोक्स अगर अगला सीजन मिस करते हैं तो उन्हें साल 2026 सीजन में भी खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी और ऐसा बीसीसीआई के एक नियम के चलते होगा.
2026 तक नहीं खेलेंगे स्टोक्स
आईपीएल ने खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम बनाया है. इस नियम के अनुसार विदेशी खिलाड़ी जो मेगा नीलामी मिस करेंगे वो अगले साल की मिनी नीलामी में भी खुद को रजिस्टर नहीं कर पाएंगे. नियम ये कहता है कि अगर कोई खिलाड़ी साल 2025 मेगा नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर नहीं करता है तो अगले साल की नीलामी में भी एंट्री नहीं कर पाएगा.
बता दें कि बेन स्टोक्स पर बैन नहीं लगेगा बल्कि अगर वो खुद को रजिस्टर कर लेते और सेलेक्ट हो जाते और सीजन से खुद का नाम वापस ले लेते तो उनपर बैन लग सकता था. क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी रजिस्टर करता है और चुना जाता है. लेकिन सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उसे फिर टूर्नामेंट खेलने की परमिशन नहीं मिलेगी और ऐसा 2 सीजन तक होगा.
बता दें कि आईपीएल मेगा नीलामी में जिन टॉप खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी उसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर का नाम है. सभी खिलाड़ी अपने लिए फ्रेंचाइज ढूंढ रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिल सकती है. बता दें 1574 खिलाड़ियों में सिर्फ 600-700 खिलाड़ियों को ही शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को कोई फ्रेंचाइज कप्तान बना सकती है. जबकि ऋषभ पंत 20 से 25 करोड़ रुपए कमा सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल को भी कप्तानी मिल सकती है. कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना बना सकती है.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर के बचाव में उतरा पूर्व सेलेक्टर, कहा- वो लड़ने वाला क्रिकेटर रह चुका है, कोई भी कोच...